• कनाडिया थाना क्षेत्र की आउटर कालोनी में पुलिस ने चलाया सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान ।

 

  • बाईपास से लगी आउटर कॉलोनियो में कॉलोनी,संपत हिल्स कॉलोनी, Cosmos colony, तिलकनगर एक्सटेंशन में सुरक्षा संबंधी ऑडिट कर जानकारियां दी गई ।

 

 

इंदौर शहर में बायपास से लगी आउटर कालोनी में सम्पत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए है। इसी तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह एवं डीसीपी जोन-02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 21.01.25 को एडीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी खजराना  श्री कुन्दन मण्डलोई के द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं माइक्रो बीट अंतर्गत बीट बिचौली क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारियों के साथ बाईपास से लगी आउटर कॉलोनी कॉसमॉस सिटी,संपत हिल्स,तिलक नगर एक्सटेंशन में  आसपास के रहवासी गणों को इकट्ठा कर सिक्योरिटी ऑडिट की गई जिसमें सोसाइटी में गार्ड बढ़ाना, सीसीटीवी कैमरा लगाना,कालोनी के ग्रुप में बीट के अधिकारी कर्मचारी को जोड़ना,गेटों पर थाना स्टाफ एवं बीट कर्मचारियों के नंबर डिस्प्ले करना,सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रहवासी गणों द्वारा पुलिस के साथ स्वेच्छया गस्त करना,नशे संबंधी सूचना देना,लेट नाइट zoomato Swiggy se ऑर्डर करने पर फ्लैट पर ना बुलाते हुए सोसाइटी के गेट पर जाकर पार्सल लेना,नौकरों एवं गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन कराना ,बाहर जाने पर पड़ोसी या सोसाइटी को नोट कराकर जाना आदि निर्देश रहवासी संस्था व मल्टी में लगातार बढ़ रही चोरी से बचने के संबंधी निर्देश दिए गए।

कॉसमॉस सोसायटी एवं सम्पत हिल्स के रहवासियों द्वारा विगत दिनों में हुई नकबजनी की घटनाओं को ट्रेस करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों , थाना प्रभारी कनाडिया  एवं समस्त बीट अधिकारी व कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ देकर आभार व्यक्त किया गया।

इंदौर बायपास से जुड़ी आउटर कॉलोनी में सेफ कॉलोनी SAFE COLONY का Tag  देने के लिए सिक्योरिटी ऑडिट अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान के अंतर्गत निर्धारित पैरामीटर के तहत कॉलोनी का निरीक्षण किया जाता है एवं उसके अंतर्गत बीट के अधिकारी बीट कर्मचारी तथा स्थानीय रेवासी के सहयोग से सुरक्षा के मॉनिटरिंग का सिस्टम भी तैयार किया गया है इसके अतिरिक्त सुरक्षा संबंधी छोटे छोटे उपाय जैसे प्रत्येक घर मैं सीटी रखना और रात्रि मैं उठने पर सीटी बजा देना और भी कई उपाय बताये गये जिनको रहवासीयो द्वारा सराहा गया

संपत हिल्स के रहवासी संघ द्वारा बीट केंद्र बनाने की भी सहमत प्रदान की गई l जिसके अंतर्गत Beat के अधिकारी , कर्मचारी बीट केंद्र पर जाकर रेवासियों के साथ मीटिंग भी कर सकेंगे कथा अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान उपस्थित हुए रहेंगे l

 

keyboard_arrow_up
Skip to content