- श्रद्धालुओं ने टीम का उत्साह वर्धन कर ली, यातायात नियमों के पालन करने की शपथ।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, नगरीय इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अरविंद तिवारी यातायात क्षेत्र-1 व सहायक पुलिस आयुक्त श्री हिंदू सिंह मुवेल के नेतृत्व में 56 दुकान, राजवाड़ा, भंवरकुआ के पश्चात खजराना मंदिर परिसर में सड़क सुरक्षा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम रखा गया।
नाटक नटराज थियेटर ग्रुप की टीम द्वारा अर्जुन नायक के निर्देशन में किया गया। यातायात एजुकेशन विंग की टीम द्वारा नियमो की गम्भीरता से रूबरू करवाया गया। नाटक कलाकारों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नही चलाने, ओव्हर स्पीडिंग के बुरे परिणाम, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने जैसे संदेशों को अभिनय के माध्यम से आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी ने जोरदार ताली बजाकर टीम का उत्साह वर्धन किया और नियमों के पालन की शपथ ली।
यातायात प्रबंधन की टीम व नटराज थिएटर ग्रुप एण्ड फ़िल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति में नुक्कड़ नाटक के पात्र अर्जुन नायक, निष्ठा मौर्य, युवराज सिंह, कृष्णा रघुवंशी, गौरव भाटी, नीरज मानकर, आलोक शर्मा, युवराज सिंह, कबीर पटेल, परमीत वर्मा ने मंचन किया। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा आयोजित किया जाएगा।