- सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर की गई आरोपियों की पहचान
- आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू आदि बरामद।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुन्दन मण्डलोई के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर ने हत्या के प्रयास के प्रकरण के 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
दिनाक 10-01-25 को फरियादी विकास खेडे पिता संतोष खेडे उम्र 24 साल निवासी मकान नं. 30 गली नं 01 शांतिनगर मूसाखेड़ी इंदौर ने रिपोर्ट किया कि वह रात्री करीबन 10.00 बजे की बात है मैं तथा मेरा मित्र राजा स्कीम नं 140 की कलाली से शराब लेकर अपने घर जा रहे थे तभी रमाबाई नगर के रहने वाले राहुल तथा उसका साथी अरबाज दोनों सिगरेट पीते हुए आये तथा मेरे और राजा गोपाल के मुँह पर सिगरेट पीकर धुंआ निकालने लगे। मैंने तथा राजा गोयल ने दोनों को रोका तो इसी बात से झगड़ा कर राहुल तथा अरबाज ने चाकू निकाले और जान से मारे के इरादे से हम दोनों पर वार कर दिये । रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तिलक नगर टीआई मनीष लोधा द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतारसी की गई । इसमें घटनास्थल के आसपास के फुटेज चेक किए जिससे आरोपियों का हुलिया दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने आज दिनाक 12-01-25 को मुखबिर सूचना पर दोनों आरोपिगण को स्कीम न 140 से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू आदि बरामद किया । दोनों आरोपियों को हिरासत मे लेने के दौरान हाथ और पैर मे चोटें भी आई है। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपियों का विवरण
- राहुल जाधव नि रमाबाई नगर इंदौर
- अरवाज़ पठान नि रमाबाई नगर इंदौर
उक्त कार्यवाही में उप निरी नवीन पठाक , प्रधान आरक्षक मुजफ्फर, आर बलवीर एवं आर अतुल भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।