★ आरोपी लोगो की गाडियां किरायें पर लेकर उन गाडियों को दूसरे लोगो को एग्रीमेन्ट पर किराये पर और बेचने के लिये घूमते पकडाये।
★ आरोपियों से फर्जी नम्बर प्लेट लगी 01 गाडी तथा अन्य दूसरे राज्यो की 06 गाडियो सहित कुल 07 चार पहिया वाहन, कीमती करीब 75 लाख रुपये की बरामद।
★ आरोपीयो कि विरुध पूर्व से आबकारी अधिनियम, धोखाधडी आदि विभिन्न धाराओं के प्रकरण पहले से है पंजीबद्ध ।
इंदौर शहर में चोरी , नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री मनोज श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को इंदौर शहर में संपत्ति संबंधी, वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने घटनाओं की पतारसी कर ऐसे शातिर बदमाशो की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर ने सूचना से अवगत कराया कि चार संदिग्ध व्यक्ति कुछ गाडियों लेकर बेचने के लिये ग्राहक ढुढ रहे है और गाडिया राधिका कुंज कालोनी में गैरेज के पास खडी कर रखी है यदि तत्काल उन्हे पकडा नही गया तो वह गडियों को मौके से हटा देंगे या बेचकर मौके से फरार हो जायेगे । मुखबीर कि सूचना पर उसके बताये स्थान राधिका कुंच कालोनी प्लोट नं. डी 3 के सामने खजराना लिंक रोड पहुचे । मुखबिर के बताये अनुसार संदेहियों की तलाश करते राधिका कुंच कालोनी प्लोट नं. डी 3 के सामने दिखे जिनको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया व जिनके नाम निम्नलिखित है
- वसीम खान निवासी स्वर्णबाग कालोनी इंदौर
- मितुल उर्फ अक्षय डेविड निवासी गोल्डन फार्म सोसायटी निरंजनपुर देवास नाका इंदौर
- अमजद खान निवासी पाटनीपुरा मुगादम का चाल इन्दौर
- आफताब खान निवासी गौहर नगर खजराना
उपरोक्त संदेहियों से कुल 07 फोर व्हीलर वाहन बरामद हुए
. अर्टिगा कार
. फॉर्च्यूनर कार
. एक्सेंट कार
. आई-10 कार
. स्विफ्ट टुर कार
. नेक्सोन कार
. बलिनो ब्लू कार
अपराध शाखा द्वारा पूर्व में एनडीपीएस में एक आरोपी सन्नी उर्फ शुभम नागर को एमडी ड्रग्स के साथ पकडा था जिसके विरुद्ध थाना तेजाजीनगर में किराये से गाडी लेकर हेरा फेरी करने में प्रकरण पंजीब्द्ध है। एवं सन्नी उर्फ शुभम के द्वारा एक नेक्सोन गाडी एग्रीमेंट कर बेचने के लिये आरोपियों को दी थी जो उक्त नेक्सन गाडी को जप्त किया गया है ।
संदेहियों से बरामद उक्त वाहनों के संबंध मे पूछताछ करते उसके द्वारा उक्त वाहन अपने नही होना बताये , उक्त सभी वाहनों के दस्तावेज चाहने पर कोई संतुष्टीपुर्ण जबाब नही दे पाये तथा दस्तावेज नही होना बताया एंव बताया कि हम लोग उक्त वाहनो को सस्ते दामों पर इन्दौर में ग्राहको को बेचना चाहते थे । प्रथम दृष्टया उक्त वाहनों को देखते किसी संदेहास्पद अपराध का होने का संदेह होने से या चुराई हुई सम्पति का प्रतीत होने से, वाहनों को विधिवत जप्त किया जाकर कायमी कर विवेचना में लिया गया। जप्तशुदा वाहनो के मालिको के संबंध में जांच की जा रही है।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा पूछताछ की जा रही हैं।