- आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर फरियादी को जान से मारने की नीयत से किया था हमला
- घटना के बाद पुलिस के डर से इधर उधर रह रहा था आरोपी अतीक
- आरोपी तुकोगंज थाना क्षेत्र का है रिकॉर्डेड बदमाश’
इंदौर – दिनांक 4 जनवरी 2025 को फरियादी योगेश सोनी को जान से मारने की नीयत से आरोपीगण विजय, आकांक्षा व अतीक द्वारा हमला किया था।फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खजराना पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विजय व आकांक्षा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया था एवं आरोपी अतीक उर्फ अति कुर रहमान घटना दिनांक से ही फरार था जिसकी तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को निर्देश दिए थे।
जिसके अनुक्रम में थाना प्रभारी द्वारा थाने पर एक टीम गठित कर आरोपी अतीक की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए बनाई गई थी । टीम द्वारा त्वरित टेक्निकल सहायता, मूखबीर तंत्र के माध्यम से आज आरोपी अतीक उर्फ अतिकुर रहमान को गिरफ्तार कर आरोपी से अपराध में प्रयोग किया गया चाकू जप्त किया गया है।प्रकरण में विवेचना के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रधानआरक्षक लोकेंद्र , प्रधान आरक्षक अजीत, प्रधान आरक्षक पंकज , आर. शशांक की सराहनीय भूमिका रही।