• ठग ने स्वयं को Ofiice Boss बताकर बिजनेस इमरजेंसी के नाम से रुपए प्राप्त कर की थी, ठगी।

 

  • ठग द्वारा आवेदक के अकाउंट्स कर्मचारी से ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर किया था फ्रॉड ।

 

  • NCRP पोर्टल/ 1930 पर प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर रिफंड कराये रुपए।

 

इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन पोर्टल पर सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायते प्राप्त होती है, जिस पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि रिफंड कराई जा रही है।

 

इसी अनुक्रम में आवेदक के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी जिसमे क्राईम ब्रांच की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा  निवासी इंदौर के आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि (1).इंदौर के स्टॉक मार्केट का कार्य करने वाले आवेदक के अकाउंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी को ठग व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप कॉल कर स्वयं को ऑफिस बोस बताया और बॉस का फोटो वॉट्सएप पर लगाते हुए आवेदक को विश्वास दिलाया कि बॉस बात कर रहा है, आवेदक के द्वारा आवाज और व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो पर विश्वास करके ठग की बातों में आ गए और ठग द्वारा कहा कि स्टॉक मार्केट बिजनेस हेतु 70 लाख रूपए तत्काल भेजो, तो कर्मचारी के द्वारा बॉस को पेमेंट हो रहा है सोचकर ठग को 70 लाख रूपये ठग द्वारा बताए बैंक खाते में ऑनलाइन पेमेंट कर दिया।

 

उसके बाद कर्मचारी के द्वारा अपने मोबाइल में सेव बॉस(आवेदक) से संपर्क किया तो ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात ठग द्वारा ऑनलाइन ठगी की गई है और (boss)आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई।

 

आवेदक की शिकायत में क्राईम ब्रांच के द्वारा ठग के सभी बैंक खातों को फ्रीज करवाते हुए आवेदक के 70 लाख रूपये सकुशल आवेदक को रिफंड कराए गए, आवेदक द्वारा इतनी बड़ी राशि वापस प्राप्त करने पर क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।

आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर अपना परिचित रिश्तेदार आदि बताने पर कभी भी विश्वास न करे और विश्वसनीयता की पूरी जांच करे एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या  NCRP पोर्टल /1930 पर या इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 पर सूचित करे।

keyboard_arrow_up
Skip to content