- 6 माह के लिए किया केंद्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध।
- अवैध मादक पदार्थ बेचने का था आदि, जिसके विरुद्ध NDPS ACT के तहत कई अपराधिक प्रकरण पहले से है पंजीबद्ध ।
इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व व्यापार में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध पुलिस कमिश्नर इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इन्दौर शहर श्री अमित सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस द्वारा लगातार गांजा एवं चरस की खरीद फरोख्त व व्यापार में संलिप्त आदतन अपराधी लवेश उर्फ बिड्डु कौशल उम्र 30 साल निवासी सूर्याश अपार्टमेन्ट श्री जी वेली इंदौर के विरुद्ध PIT NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई, जिसकी श्रीमान संभागायुक्त राजस्व इंदौर के न्यायालय में सुनवाई पश्चात आरोपी लवेश उर्फ बिड्डु कौशल का केन्द्रीय जेल भोपाल में छः माह की अवधि के लिये निरोध वारंट जारी किया गया था।
जिसके तारतम्य में कल दिनांक 08.01.2025 को आरोपी लवेश उर्फ बिट्टू कौशल को गिरफ्तार कर भोपाल सेन्ट्रेल जेल में दाखिल किया गया है।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है-नारकोटिक सेल इंदौर एवं थाना कनाडिया इंदौर में एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उ.नि. सुरेन्द्र सिंह, सउनि मुनेन्द्र सिंह, प्र. आरक्षक 838 योगेश झोपे, प्र.आर.3837 अनिल झा.प्र.आर.271 ब्रजेश सेन्गर, आर.3588 मनोज पटेल, आर. 1196 जंगजीत जाट , आर. 1358 अमित सिंह, आर. 1651 सुभाष राजौरिया की प्रमुख भूमिका रही ।