• न्यू ईयर पार्टी करने के लिए बदमाशों नें अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर दिनाँक 2526 दिसंबर की रात को दिया था घटना को अंजाम ।

 

  • बदमाशों से लूटे गये 2 मोबाईल, अपराध में प्रयुक्त चाकू व R15 मोटरसाईकल बरामद ।

 

 

इंदौर – पुलिस थाना लसूड़िया पर फरियादी अंकुर पिता गोपाल शर्मा उम्र 24 वर्ष नि. एन.300 सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर नें रिपोर्ट किया कि दिनाँक 26.12.2024 को मै पैदल-पैदल थाना लसुडिया से देवास नाका जा रहा था जैसे ही हीरा टायर के सामने पहुँचा तो मेरे पीछे से एक मोटरसाईकल पर सवार 2 लड़के व एक लड़की आये, पीछे बैठे लड़की व लड़का मेरे पास आये लड़की नें मुझसे पूछा कि देवास नाका किधर है , तब मैने इशारे से लड़की को बताया कि इधर है, उस समय मेरे दोनो मोबाईल मेरे हाथ में थे उसी समय लड़की के साथ जो लड़का था उसनें मेरे हाथ से दोनो मोबाईल झपट्टा मार कर छीन लिये और एक लड़के नें अपनी जेब से एक चाकू निकाला जिसे देख कर मै घबरा गया व भागने लगा जिससे एकदम से मै गिर गया तो वह लड़का मेरे पास आया व मुझे चाकू दिखाकर मेरे जेब में रखे 2 हजार रुपये निकाल लिये।  फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान फरियादी के कथन के आधार पर धारा का इजाफ किया गया ।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस  पर पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन– 2  श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर श्री आदित्य पटले के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।

गठित टीम द्वारा क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर घटना स्थल के आस पास सी.सी.टी.वी.फुटेज व आसूचना संकलित कर लूट करने वाले बदमाशों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते ज्ञात हुआ कि घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश चिराग उर्फ जामुन  केथवास  नि. इन्दौर नें अपने नाबालिक चचेरे भाई व उसकी नाबालिक महिला मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है ।

 

बाद मुखबिर सूचना के आधार पर अपराध के मुख्य सरगना चिराग उर्फ जामुन  केथवास   नि.  इन्दौर को दिनाँक 06.01.2025 को निरंजनपुर सब्जी मण्डी के पास स्थित खाली मैदान से गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस से बचने के लिये भागा तो आरोपी को बाँए हाथ व बाँए पैर में चोंट आई। आरोपी से लूटे गये 2 मोबाईल में से एक मोबाईल व अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल R15 जप्त की गई  तथा   प्रकरण के अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार कर अपचारी से लूटा गया मोबाईल व एक चाकू जप्त किया गया है तथा अन्य महिला अपचारी की तलाश जारी है।

प्रकरण में विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री तारेश कुमार सोनी व  टीम के उपनिरीक्षक अरुण मलिक,  उपनिरीक्षक संजय विश्नोई, प्रधान आरक्षक नरेश चौहान, अजय प्रजापति, नीरज रघुवंशी ,प्रणीत भदौरिया तथा आरक्षक रामकुमार ,आनंद व आकाश तथा साइबर सेल जोन 2 के आरक्षक प्रवीण की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content