- महिला फरियादी के साथ की गई थी करीब 01 करोड़ की ठगी।
- फरियादी को आरोपी ने झांसा देने के इरादे से स्वयं का “मां चामुण्डा इन्टरप्राइजेज” के नाम से व्यापार करना एवं राजस्थान में शराब के व्यवसाय में मोटा फायदा कराने का प्रलोभन देकर की थी, ठगी।
- आरोपी ने ठगी हेतु अपने बेटे को भी किया उक्त धोखाधड़ी के अपराध में शामिल।
- आरोपी के द्वारा शुरू में विश्वास दिलाने हेतु इन्वेस्टमेंट में प्रॉफिट बताकर थोड़ा अमाउंट वापस दिया और बाद में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करा अमाउंट प्राप्त कर की गई ठगी।
इंदौर पुलिस द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी, ठगी आदि अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही कर रही है, इसी अनुक्रम में अपराध शाखा में महिला फरियादी द्वारा शिकायत की गई थी कि सुनील पुरोहित के द्वारा स्वयं की कंपनी “मां चामुंडा इंटरप्राइजेस” में इन्वेस्ट कर 15 % मासिक मुनाफा देने का झूठा वादे किए और जिसपर महिला फरियादी के द्वारा विश्वास कर शुरू में थोड़ा अमाउंट इन्वेस्ट किया जिसमें सुनील के द्वारा प्रॉफिट बताकर थोड़ा अमाउंट वापस भी दिया गया, उसके बाद महिला फरियादी के द्वारा विश्वास करके सुनील पुरोहित और उसके बेटे को 1,01,78,161/– रूपए प्रॉफिट हेतु इन्वेस्टमेंट के रूप में दिए जो आरोपी के द्वारा नहीं लौटाए और जब फरियादी के द्वारा पैसे की मांग की गई तो टालते हुए थोड़े समय बाद प्रॉफिट सहित लौटाऊंगा और फिर भी नहीं दिए गए और महिला फरियादी के द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर में शिकायत की गई।
जिसकी जांच करते पाया कि आरोपी एवं बेटे के द्वारा महिला फरियादी से करीब 1 करोड़ 1 लाख 78 हजार 161 रूपये की धोखाधड़ी कर ठगी की गई है। जिस पर थाना अपराध शाखा इंदौर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी उक्त प्रकरण में फरार था जिसमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर भोपाल से आरोपी (1). सुनील पुरोहित निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी से पूछताछ करते आरोपी सुनील पुरोहित ने बताया कि पूर्व में ट्रक, लोडिंग रिक्शा आदि ड्राइवरी का कार्य करता था एवं 10 वी पास है, आरोपी के द्वारा अपने बेटे को भी उक्त अपराध में शामिल कर महिला फरियादी के साथ धोखाधड़ी करना स्वीकारा है।
उक्त प्रकरण में आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है।