• आरोपी के कब्जे से 27 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए) जप्त ।
  • आरोपी नशा बेचने एवं करने का है आदि ।
  • आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट, आपकारी एक्ट, मारपीट आदि के थाना तेजाजी नगर, चंदन नगर, आजाद नगर, छत्रीपुरा में कुल 04 अपराध पहले से है पंजीबद्ध।

 

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।

 

इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदेहियो की तलाश व पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते मारीमाता चौराहे के नजदीक बीमा अस्पताल के सामने पहुँचे तो, एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका, जिससे पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपना नाम (1). महेश पाल निवासी इंदौर का होना बताया । बाद आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 27 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिली, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

 

आरोपी अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब तस्करी आदि के अपराध में पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी 8 वी तक पढ़ा लिखा है और रिक्शा चलाने का कार्य करता है।

 

आरोपी के कब्जे से 27 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए) जप्त कर, उसके विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं एवं अन्य साथी आरोपियो के संबंध में पूछताछ कर पतारसी की जा रही है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content