- आरोपियों के कब्जे से 52 ग्राम MD Drugs, स्कॉर्पियो कार, मोबाइल आदि (कुल मशरूका कीमत करीब 20 लाख रू) जप्त।
- आरोपी नशा करने के आदि है और जल्दी पैसे कमाने की नियत से करने लगे अवैध मादक की तस्करी।
- स्टूडेंट्स क्षेत्रों में लोगों को नशे की लत लगाने की नियत से आरोपी गैंग प्रतापगढ़ (राजस्थान) से ड्रग्स लाकर इंदौर में करने वाली थी सप्लाई ।
- आरोपी गैंग, नई और महंगी गाड़ियों में करते थे ड्रग्स सप्लाई ताकि किसी को उन पर शंका न हो।
- आदतन आरोपियों के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई गंभीर अपराध।
- आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी (खरीदी–बिक्री) व अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।
प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।
इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते किला मैदान स्थित गुटकेश्वर मंदिर के पहुंचे जहां एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार संदिग्ध दिखी जो पुलिस वाहन को देखकर कार भागने लगे, जिसका पीछा करते कार चैंबर से टकरा गई और चारों आरोपी कार से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस द्वारा पकड़ा और नाम,पता पूछने पर अपना नाम (1). गोलु उर्फ आदिल खान (2). सद्दाम कुरैशी (3). जावेद उर्फ रेहान शेख (4). शुभम उर्फ सन्नी नगर होना बताया। सभी संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD drugs होना पाया गया जिसका लगभग कुल वजन 52 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीयो ने कोई उचित उत्तर नही दिया।
प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि प्रतापगढ़ (राजस्थान) के तस्कर आरोपी गोलू के द्वारा रतलाम के आरोपी सद्दाम के माध्यम से इंदौर के आरोपियों रिहान को तस्करी हेतु MD ड्रग्स देना बताया है।
गोलू उर्फ आदिल के प्रतापगढ़ राजस्थान में खेती किसानी के साथ ड्रग्स तस्करी का कार्य करता है एवं 12 कक्षा तक पढ़ा लिखा है।
रतलाम का आदतन आरोपी सद्दाम कुरैशी 5 वी तक पढ़ा है उसके विरुद्ध थाना दीनदयाल नगर जिला रतलाम में NDPS एक्ट, अवैध एवं जहरीली शराब तस्करी, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी जैसे 07 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
इंदौर का आदतन आरोपी जावेद उर्फ भुरा उर्फ रिहान 8 वी तक पढ़ा है और उसके विरुद्ध थाना आजाद नगर में हत्या का प्रयास, बलात्कार, लड़ाई झगड़े, जान से मारके की धमकी जैसे 05 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।
रतलाम का आरोपी सद्दाम और इंदौर का आरोपी रेहान अन्य प्रकरणों में वारंटी होकर साथ में फरारी काटते हुए प्रतापगढ़ के साथी सप्लायर के साथ MD ड्रग्स तस्करी कर रहे थे और क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस कार्यवाही में मौके से सभी आरोपीगण एक–साथ पकड़ा गए ।
आरोपियों के कब्जे से लगभग 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, स्कॉर्पियो कार, मोबाइल आदि जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।