- लगभग 150 किलोमीटर रेंज मे 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक कर, पुलिस पहुँची आरोपियों तक।
- 03 शातिर आरोपियों से लूटे गये आभूषण व नगदी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन भी किया जप्त ।
- आरोपी, सोशल मीडिया पर लूट की घटनाओ के वीडियो व रील से प्रभावित होकर रूपये की जरूरत से दे रहे थे स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम
इंदौर- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.12.24 को फरियादिया अपने घर से 05.15 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से सुन्दर कांड का पाठ करने के बाद वापस घर जा रही थी तभी एक काले रंग की पल्सर जिस पर लाल पट्टे वाली बाईक पर तीन लडके आये जो पीछे बैठा था उस लडके ने मेरे गले में पहना सोने का मंगल सूत्र खीचकर मोटर सायकल सवार तीनों लडके भाग गये । फरियादिया द्वारा दिनांक 11.12.2024 को रिपोर्ट करने पर अप. धारा 304 bns का अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार की घटना थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 12.12.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट कि दिनांक 10.12.2024 को शाम करीबन 07.00 बजे दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से दर्शन करके वापस घर जा रही थी तभी एक मोटरसाईकल पर तीन सवार अज्ञात व्यक्ति आये औऱ एक सोने का मंगलसूत्र झपटकर ले गये । जिस पर थाना अन्नपू्र्णा पर अप.धारा 304(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग आदि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीणा द्वारा लूट के अपराध करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद यादव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी के नेतृत्व मे अन्नपूर्णा अनुभाग के सभी थानो से उत्कृष्ट पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का चयन कर 4 टीम का गठन कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
विवेचना के दौरान गंम्भीरता से लेते हुए गठित पुलिस टीम व्दारा 150 किलोमीटर के रेंज मे करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरो खंगाले और प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को लगाया। इसी दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर घटना के आरोपी 1. सोहेल उर्फ छोटू नि. इन्दौर ,2.अरबाज उर्फ अब्बू पठान नि. इन्दौर, 3. समीर उर्फ पटेल शेख नि. इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियो से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों व्दारा इन्दौर शहर मे नेक्सा शोरूम के सामने, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, लक्की बेकरी गोपुर चौराहा के पास ,किशनगंज ,कालानी नगर, राऊ ,पीथमपुर औऱ बेटमा मे महिलाओ से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही हैं।आरोपियो व्दारा सोशल मीडिया पर लूट की घटनाओ के वीडियो व रील से प्रभावित होकर रूपये की आवश्यकता की पूर्ति हेतु आसपास के क्षैत्र मे लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे थे ।
आरोपियों को गिरफ्तार कर ,लूटे गये आभूषण व नगदी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया गया है। प्रकरण में विवेचना व पूछताछ जारी है जिसमे इस प्रकार की कई अन्य घटनाओ का खुलासा होने की संभावना है ।
उक्त कार्यवाही में सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवेंदु जोशी ,निरीक्षक आशीष सप्रे, निरीक्षक सुनील सेजवार ,उनि. सौरभ कुशवाह ,उनि आलोक मिठास ,सउनि. कमल सिंह चौहान ,प्रआर. आशीष शुक्ला, प्रआर. अभिषेक सिंह पंवार, आऱ. जोगेश लश्करी , आर. 3883 धर्मेन्द्र सोनगरा , आऱ. 3713 अनुराग सिंह सिकरवार, आर. 1472 भूपेन्द्र सिंह, आर. 3715 पंकजसिंह सिकवार , आर. कैलाश , आर. सुनील आर. जीतेन्द्र , आऱ. ऋषिकेश ,आऱ. राकेश , साईबर सेल जोन -4 से आर. गौरव परमार, अरविन्द पटेल एवं अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।