• नशे की आदत पूरी करने के लिये सूने मकानों की रेकी कर, देता था चोरी को अंजाम। 

 

  • ऑटो चालक आरोपी से चोरी किए गए 2,05,000 के सोने चांदी के जेवर बरामद।

 

इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, आदि संपत्ति सम्बन्धी अपराधो पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा निर्देशित किया गया है । इसी तारत्म्य में अति. पुलिस आयुक्त (का./ व्य.) श्री अमित सिंह व , पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनव विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा सुश्री सोनू डावर के द्वारा क्षेत्र में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में अज्ञात आरोपी की पतारसी के निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एमआईजी द्वारा एक शातिर नकबजन को पकड़ने में सफलता मिलीं है।

 

थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत फरियादिया श्रीमती सुनीता सितोले पति स्वर्गीय सुनील सितोले निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर के घर अज्ञात बदमाश के द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी ज्वैलरी एक सोने की चैन, एक जोड़ी सोने के कान के टाप्स, एक जोड़ी सोने की कान की झुमकी, सोने का एक मंगल सुत्र , एक जोड़ी चाँदी की पायजैब एंव पर्स में रखे 5000/- रुपये चोरी होने  की रिपोर्ट पर्व थाना एमआईजी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में घटना स्थल कृष्णबाग कालोनी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। जिसके आधार पर आसपास तलाश करते हुए व मुखबिरों से पुछताछ करते हुए एक विश्वसनीय मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति जो कि सोने चाँदी जैसे आभूषण लेकर बेचने के लिए थाना एमआईजी क्षेत्र में स्थित लिंक रोड अयोध्यापुरी कालोनी के आसपास घूम रहा है ।

 

प्राप्त फुटेज व मुखबिर के बताये अनुसार सुचना पर दिये गये स्थान पर गठित टीम के द्वारा एक व्यक्ति जो उक्त सामान बेचने के लिए घूम रहा था जो पुलिस को आता देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे गठित टीम व्दारा पकडा गया । जिसके द्वारा बेचे जाने वाले सामान को चेक करने उक्त अपराध में चोरी गये मश्रुका के अनुसार पाये जाने पर पुछताछ करने पर इधर- उधर की बात करने लगा जब घटना स्थल के आसपास के फुटेज उक्त व्यक्ति को दिखाये गये तो उक्त अपराध में चोरी गये मश्रुका स्वंय द्वारा चोरी करना बताया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक  फरकले बताया । आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध विवेचना के आधर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही  तथा अन्य हैं नकबजनी  की वारदातों के संम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है ।

 

 

जप्त मश्रुका – 01 सोने की चैन, 01 जोड़ी सोने के कान के टाप्स 01 जोड़ी सोने की कान की झुमकी, 01 सोने का  मंगल सूत्र,  01 जोड़ी चाँदी की पायजैब कुल कीमती 2 लाख 5 हजार रुपये ।

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने मे उनि  राहुल डाबर ,प्र.आर.1673 शिवकुमार यादव ,प्र.आर.3352 राजू दवाने ,प्र.आर.2992 प्रवीणसिंह ,आरक्षक 2138 रविन्द्र कुमार ,साईबर सेल आरक्षक प्रवीणसिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content