- पुलिस बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण हो गया देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत।
इंदौर- दिनांक 16 दिसंबर 2024- माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप व पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 16.12.24 को ’’मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एंव विजय दिवस” के अवसर पर, शहर के हृदय स्थल पर दोपहर में पुलिस बैंड दल के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इंदौर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में नगरीय पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री अमित सिंह व श्री मनोज कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में पुलिस व 1’st बटालियन एसएएफ के बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। ’मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में तथा विजय दिवस- आज 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान से युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, इसी उपलक्ष्य में यह दिवस हमारे देश के वीर जवानों के वीरता व उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जजिसमें आम जनता ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया।
राष्ट्रगीतों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में आम जनता के साथ-साथ गणमान्य नागरिकगण, तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण शामिल हुए।