पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने पर, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार का मिला सम्मान।

 

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया।

साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 03.12.24 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 08 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) श्री अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।

 

पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-

 

  1. कार्य.सउनि बलवंत इंगले, आर. 3430 मनोज कोचले – थाना अपराध शाखा इंदौर

– एनडीपीएस एक्ट मे फरार इनामी आरोपी को अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियारो सहित पकडने मे सराहनीय भूमिका के लिए

 

  1. प्र.आर 1659 दीनदयाल शर्मा – थाना सराफा – अमानत मे खयानत एवं अवैध मादक पदार्थ के प्रकरणों मे जप्ती के लिए

 

  1. म.प्र.आऱ 1321 सपना सोनसले -थाना छोटी ग्वालटोली – थाने पर एचसीएम प्रथम के दायित्वों का निर्वहन में उल्लेखनीय कार्य करने पर।

 

  1. प्रधान आरक्षक- 944 कालीचरण- थाना संयोगितागंज – -पुलिस थाना सयोगितागंज के अपराध क्रमांक 353/2024 के 303(2) बीएनएस में अपराधियों को आगर मालवा से पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका पर।

 

  1. कार्य.प्र.आर 980 विपिन शर्मा, कार्य.प्र.आर. 3071 संतोष तिवारी – थाना परदेशीपुरा –

चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर माल मश्रुका जप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर।

 

  1. आरक्षक- 3237 दीपक पाल – मल्हारगंज- दो प्रकरणों मे आरोपियो की जमानत निरस्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
keyboard_arrow_up
Skip to content