• दीवाली की खरीददारी के दौरान गिर गया था युवक का बाजार में पर्स।

 

  • पुलिस टीम ने युवक को पर्स वापस कर, लौटाई उनके चेहरे की मुस्कान ।

 

  • युवक ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही व ईमानदारी की सराहना कर, दिया पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद।

 

इंदौर –  दीपावली के त्यौहार के दौरान माकूल पुलिस व्यवस्था व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर मे लोगो की हर संभव मदद व तुरंत सहायता के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।

 

इसी अनुक्रम में दिनांक  29/10/2024 को थाना जूनी इन्दौर के अन्तर्गत सपना संगीता रोड पर दीवाली त्यौहार बाजार इन्तजाम ड्यूटी करने के दौरान खाती वाला टैंक में लगे बीट ड्यूटी के आरक्षक 1935 बालक्टर तथा आरक्षक 669 वासुदेव को क्रोमा शो रुम के आगे रोड पर एक पर्स मिला जिसमें नगदी करीब 14000/- रुपये व आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे। जिसके संबंध में बीट आरक्षक बालक्टर ने थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री अनिल गुप्ता को सूचना दी तो पर्स में मिले दस्तावेजो के आधार पर आशीष सचदेव निवासी लिम्बोदी खंडवा रोड इन्दौर का होने से इस संबंध में पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।

पर्स गुम होने के बारें में शहर के पुलिस थानो में इस से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतो के संबंध में पुलिस कन्ट्रोल रुम से प्रसारण करवा कर जानकारी ली गई एवं आशीष सचदेव निवासी लिम्बोदी को तलाश कर, थाने पर बुलवाया गया।

उसके थाने आने पर गुमे हुए पर्स व नगदी रुपये 14000/-रुपये एवं सभी आवश्यक दस्तावेज के संबंध में तस्दीक कर, उसे वापस लौटाये गये ।

आशीष सचदेवा के द्वारा बताया गया कि अपनी पत्नी के साथ दीवाली त्योहार की खरीदी करने के लिये सपना संगीता रोड गए थे, इस दौरान अपना पर्स एवं रखे हुए रुपये 14000/- गुम हो गये थे जिन्हे तलाश किये जाने पर प्राप्त नहीं हुए थे जो पुलिस के सहयोग से उन्हे वापस प्राप्त हुए ।

थाना जूनी इन्दौर के बीट आरक्षक बालक्टर व वासुदेव के द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए आशीष सचदेवा को तलाश कर रोड पर मिले नगदी रुपये एवं पर्स वापस कर दीवाली त्योहार के दौरान आशीष सचदेवा एवं परिवार  की खुशिया वापस लौटा कर प्रशासनीय कार्य किया है

 

अपने नगदी रुपये व पर्स प्राप्त होने पर युवक ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर, पूरी जूनी इंदौर टीम को धन्यवाद दिया गया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content