- आरोपी तस्कर से 989 ग्राम एम.डी. ड्रग किमती लगभग 95 लाख रूपये एवं 1 किलो 70 ग्राम डोडा चूरा एवं एक बिना नम्बर की पल्सर मो.सा. व दो मोबाईल फोन किए पुलिस ने जप्त।
इंदौर कमिश्नरेट में अपराधो पर रोकथाम हेतु शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु, अवैध ड्रग्स के नेटवर्क को ध्वस्त कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों अनुक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री ऋषिकेश मीना के द्वारा अवैध नशे पर कड़े प्रहार करने के दिशा निर्देशों में, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस आयुक्त सराफा इंदौर श्री हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी और उनकी टीम द्वारा नशे की सप्लाई करने वाले तस्करो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
विगत दिनो 16 अक्टूम्बर 24 को पुलिस थाना सराफा द्वारा पकडे गये एम.डी ड्रग्स के मुख्य आरोपियों से पूछताछत करते एवं पुलिस टीम के तकनीकी तथा मुखबिरी तंत्र के माध्यम से एकत्रित सूचनाओ के विशलेषण से उपरोक्त कार्यवाही करते हुये एक बडी सफलता इन्दौर पुलिस के हाथ लगी है।
अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 24.10.2024 को थाना प्रभारी थाना सराफा एवं टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की फारूक खान नाम का व्यक्ति राजस्थान झालावाड क्षेत्र में काफी सक्रिय है जिस पर पूर्व से राजस्थान में भी एन.डी.पी.एस. के मामले दर्ज है उक्त फारूक खान नाम का व्यक्ति इसी क्षेत्र से एम.डी. ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थ अवैध रुप से प्राप्त कर तस्करी करता है, जो आज दिनांक 24-10-24 को इसी क्षेत्र से ही नारकोटिक्स ड्रग्स/मादक पदार्थ को लेकर आने वाला है जो अपने काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल से इंदौर होते हुए आगे अन्य बाहरी राज्यो में भी बडे स्तर पर तस्करी करने वाला है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिरी तंत्र का जाल बनाकर आरोपी फारूक खान के संबंध में से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि फारूक खान नाम का व्यक्ति आज दिनांक को सराफा राजवाडा होता हुआ महाराष्ट्र या आगरा जाने की फिराक में है जिसके पास काफी मात्रा में ड्रग्स/मादक पदार्थ है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया, कद-काठी के व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तो फारूक खान बताया एवं झालावाड थाना डग क्षेत्र में अपने दोस्तो के साथ यंहा – वंहा रहकर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय होना बताया, जो मौके पर काफी घबरा गया उक्त व्यक्ति की मौके पर तलाशी लेते उसके कब्जे के नीले रंग के बैग मे 989 ग्राम एम.डी. डग्स एवं 1 किलो 70 ग्राम डोडा चूरा अवैध रूप से होना पाया गया एवं उक्त व्यक्ति उक्त माल का परिवहन बिना नम्बर की मो.सा. से अवैध रूप से करता पाया गया। जिसे पंचानो के समक्ष एवं फोर्स की मदद से धरदबोचा।
आरोपी के कब्जे से दो पार्सल -एक में 504 ग्राम एम.डी. ड्रग एवं एक में 485 ग्राम एम.डी. ड्रग इस प्रकार कुल 989 ग्राम अवैध MD ड्रग्स एवं 01 किलो 70 ग्राम डोडा चूरा तत्स एक काले रंग की बिना नम्बर की मो.सा. एवं दो मोबाईल फोन कुल किमती 95 लाख के जप्त किए ।
आरोपी द्वारा एक बडा खुलाशा करते हुए बताया कि उसके द्वारा दिनांक 16.10.2024 को पारस बसोड एवं रिंकु चौधरी को 506 ग्राम एम. डी. ड्रग्स आगरा (उ.प्र.) मे किसी तस्कर को देने के लिए उपलब्ध कराई गई थी।
विदित हो कि थाना प्रभारी सराफा सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा एवं टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में दिनांक 16.10.2024 को आरोपी पारस बसोड व रिंकु चौधरी को भी इलाका भ्रमण के दौरान सूझ बुझ एवं चतुराई के साथ धर दबोचा था। उक्त मामले मे पूछताछ के दौरान आरोपी पारस व रिकु ने भी फारुक खान के संबंध में काफी कुछ जानकारी दी थी। जिसके आधार पर थाना सराफा टीम द्वारा राजस्थान झालावाड पंहुच कर अपना मुखबिर तंत्र तैयार किया उसी मुखबिर तंत्र के तार जोडते हुए टीम को एक बड़ी उपलब्धि दोनो ही मामलो में प्राप्त हुई है।
पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 16 एवं 24.10.2024 के दोनो ही मामलो को मिलाकर करीब डेढ़ करोड रूपये से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जप्त किया गया हैं।
पुलिस द्वारा आरोपी फारुख खान को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपी से अवैध ड्रग्स के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।