मादक पदार्थ (एम.डी. ड्रग) तस्कर, अवैध मादक पदार्थ सहित विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में।

 

> आरोपी के कब्जे से कुल 17.8 ग्राम मादक पदार्थ (एम.डी.) बरामद।

 

इंदौर-  शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं इन गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले को दिए गए। उक्त निर्देश पर क्षेत्र में नशाखोरी व अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये एवं मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिये विजय नगर थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल के द्वारा पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।

 

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीमों में से उनि महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ दौराने इलाका भ्रमण करते सयाजी होटल के पीछे मुक्तिधाम के पास चौसठ योगिनी माता मंदिर के पास पहुँचे जहाँ एक नीले रंग की एक्टिवा क्र. एम.पी.09 ई.बी.3685 पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा। संदेह होने पर पीछा कर पकड़ा नाम पता पूछते अपना नाम राजाराम पिता गेंदालाल लोधी  निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर जिला इन्दौर का होना बताया गया, जिसकी तलाशी में मादक पदार्थ स्मैक कुल 17.8 ग्राम मादक पदार्थ (एम.डी.) कुल कीमती 2,00,000/ रुपये मिला। जिसके विरुद्ध थाना वापसी पर कायमी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया। आरोपी से मादक पदार्थ के संबंध मे अन्य पूछताछ जारी है।

 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल, उप निरी. महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र.आर.3316 प्रमोद शर्मा, प्र.आर.3387 मुकेश सिंह जादौन, आर.3642 कपिल सोनानिया, आर.2218 लोकेन्द्र सिंह खींची, आर.282 राधेश्याम राठौर, आर. 409 योगेन्द्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content