• सदस्यों ने विभिन साइबर फ्रॉड के तरीकों के साथ ही लिया, साइबर अपराधों से बचने का ज्ञान।

 

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 03.07.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने  पुलिस टीम के साथ अभ्यास मंडल के लिए आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर,वहां के सदस्यों को भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

 

सायबर अवेयरनेस के तहत इंदौर प्रेस क्लब सभागार में अभ्यास मंडल इंदौर के लिए आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, 241 वीं कार्यशाला में वहां उपस्थित अभ्यास मंडल परिवार के करीब 85 सदस्यों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, उन्हें  पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, व्यवहारिक ज्ञान दिया।

उन्होंने सभी से कहा कि वर्तमान में हम सभी लगभग अधिकतर कार्य स्मार्ट फोन का उपयोग कर ऑनलाइन कर रहे है, कई नए नए ऐप्प व फीचर के बारे में ज्यादा जानते नही है व उनका उपयोग करते है लेकिन इस दौरान सावधानियों का ध्यान नही रखते इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को बिभिन्न तरीको से अपने जाल में फंसा उनके साथ साइबर फ्रॉड करते है।

साइबर अपराध इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि देश मे कुछ सेकंड में ही कोई न कोई इनका शिकार हो जाता है।

अतः सतर्कता और जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है।

 

इस अवसर पर अभ्यास मंडल के पदाधिकारियों सहित सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा संबंधी बारिकियों को जाना और इंदौर पुलिस की इस मुहिम की सराहना करी।

 

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।

keyboard_arrow_up
Skip to content