चंदन नगर पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर दिलायी नशे से दूर रहने की शपथ ।
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगो कों दूर करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस व्दारा इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से नशा मुक्ति जन जागृति सप्ताह दिनांक 20.06.2024 से 26.06.2024 तक के पालन में आज दिनांक 20.06.2024 को थाना चंदन नगर के झुग्गी झोपड़ी में नशा मुक्ति जन जागृति के संबंध में बैठक की गई जिसमें लोगो को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक नुकसान के संबंध में लोगो को समझाईश दी गई कार्यक्रम में करीब 100 महिलाएं व पुरूष शामिल हुए ।