इंदौर-  सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है।  जिसमे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग की जा रही थी, जो कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते बंद हो गई थी। जिसे आज पुनः कॉउंसलिंग आयोजित कर प्रारंभ किया गया।

 

आज दिनांक 12.06.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉक्टर आर.डी. यादव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री रमेश शर्मा, श्री सन्नी मोदी, श्री संजय शर्मा की टीम ने उपस्थित रहकर कॉउंसलिंग की। पुलिस पंचायत में आज  कुल पांच प्रकरण प्राप्त हुए पांच प्रकरणों में से तीन प्रकरणों का निराकरण हाथों-हाथ हुआ। एक प्रकरण कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में परिस्थिति के अनुसार भेजा जाना उचित समझा एवं एक प्रकरण में आगे की तारीख बढ़ाई गई है।

 

प्रथम प्रकरण–

बाणगंगा क्षेत्र की 62 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला मकान मालकिन ने शिकायत की थी कि, उसके यहां एक महिला किराएदार, वो भी विधवा थी, वह उसके यहां रहकर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहती है और परेशान करती है। उक्त जानकारी पर अनावेदक महिला को भी बुलाकर पुलिस पंचायत में काउंसलिंग की जिससे परामर्श करने पर, उसके द्वारा लिखित में दिया गया कि वह 20 जून के पहले पहले मकान खाली कर देगी । पीड़िता वृद्ध महिला ने पुलिस पंचायत को अश्रुपुरीत भाव से धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे दुखों का हरण हो गया है ।

 

प्रकरण क्रमांक 2-

अन्नपूर्णा क्षेत्र में रहने वाली वृद्ध की शिकायत थी कि, 15 दिन का किराया उसके किराएदार ने नहीं देकर मकान खाली कर दिया है और बिजली का बिल भी नहीं चुकाया है पुलिस पंचायत द्वारा दोनों पक्षों को बुलाने पर, दोनों पक्षों के बीच में जो विवाद का कारण बताया गया था उसे काउंसलिंग के पश्चात  विवादों का पटाक्षेप किया गया और हाथों-हाथ पुलिस पंचायत में शेष रहे किराए का एवं बिजली के बिल का भुगतान चेक से दिलवाया गया।

 

प्रकरण क्रमांक 3-

भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति जिसके तीन बेटे है । तीन बेटे में से एक बेटा  थोड़ी बहुत मदद करता है दो बेटे  बिल्कुल भी मदद नहीं करते हैं अगली तारीख पर दोनों बेटे को बुलवाया गया है ताकि बुजुर्ग व्यक्ति का शेष जीवन सुगम बना सके।

 

प्रकरण क्रमांक 4-

एरोड्रम थाना क्षेत्र में पल्लर नगर में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को जिसे बेटों ने बाहर निकाल दिया है सूचना देकर अगली तारीख पर बुलवाया गया है

 

इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन  पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content