★ शातिर बदमाशो से इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारदात कर, चुराये सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए का मश्रुका किया पुलिस ने बरामद।

 

★ नकबजनी की घटना कारित करने वालों के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने लिया गिरफ्त में ।

 

★ आरोपी शातिर नकबजनों के जरिये करवाते थे वारदात और चोरी का माल खरीदकर, लगते थे उसे ठिकाने।

 

★ आरोपियों से विभिन्न वारदातो में चुराए 1.5 किलो सोने के जेवरात व 05 किलो चांदी के जेवरात किमती करीबन 1,10,00,000/- रुपये, नगदी 3 लाख रुपये एवं एक चार पहिया वाहन बोलेरो इस प्रकार कुल मश्रुका 1 करोड़ 21 लाख रुपये का समान बरामद ।

 

इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्षेत्र की नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों में पतारसी हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-01 इंदौर श्री विनोद मीना द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल के मार्गदर्शन में श्री करणदीपसिंह (भा.पु.से.) और निरी. श्री देवेन्द्र मरकाम नेतृत्व में टीमें गठित कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 

पुलिस थाना तेजाजीनगर इंदौर द्वारा  अपराध  धारा 457,380 भादवि में पूर्व में पकड़े गए बाग टांडा के पकड़े गए आरोपी वेलसिंह उर्फ एलसिंह भील निवासी  टाण्डा जिला धार 2. करमसिंह   नि.  टांडा जिला धार को माननीय न्यायालय के आदेश से पुनः रिमाण्ड पर लेकर उक्त अपराध के मश्रुका व फरार आरोपी राजेश के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपने अन्य साथी जिनके पास नकबजनी का मश्रुका सोने चांदी के जेवरात को टाण्डा जिला धार के विकास उर्फ सोनू, अशोक मांझी एवं ठाकुर सिंह को विक्रय किया जाना बताया था।

 

उक्त जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर लगाया। टीम ने टांडा जिला धार में7 छापामार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को पकड़ा।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों-  01. ठाकुर सिंह निवासी  जिला धार, 02. अशोक मांझी  निवासी  जिला धार (म.प्र.), 03. विकास उर्फ सोनू  माहेश्वरी निवासी जिला धार (म.प्र.)  को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

 

उक्त बदमाशो से पूछताछ करते बदमाशो द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे शातिर नकबजनो के साथ योजना बनाकर नकबजनी की वारदात करवाना तथा नकबजनी का मश्रुका सोने चांदी के जेवरात क्रय करना बताया।  उक्त बदमाशो से चुराये गये सोने चांदी के आभूषण किमती 1,10,00,000/- रुपये व नगदी रुपये 3,00,000/-लाख रुपये एवं एक चार पहिया बोलेरो वाहन कुल मसरुका किमती 1 करोड़ 21 लाख रुपये बरामद किया गया है।

 

*उपरोक्त बदमाशो के विरूद्ध अन्य थानो में कई लूट, नकबजनी, मारपीट एंव सम्पत्ति संबंधी अपराध दर्ज हैं बदमाशो के व्दारा तेजाजीनगर व अन्य थाना क्षेत्र मे नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है आरोपियों से  अन्य वारदातो के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है।

 

उपरोक्त कार्यवाही में श्री करदीप सिंह (आई.पी.एस.), निरीक्षक देवेन्द्र मरकाम, उनि रवि वट्टी, सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रआर 1215 मनोज दुबे, प्रआर 2946 देवेन्द्र परिहार, आर. 1528 अरूण घुरैया, आर. 3666 गोविंदा गाडगे, आर. 2625 दीपेन्द्र राणा, आर. 293 हेमन्त चौहान, (साइबर सेल) की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content