• लसुड़िया क्षेत्र की हरेकृष्णा विहार कॉलोनी में किराए के कमरे में रहकर खेल रहे थे जुआ।

 

  • आरोपियों के कब्जे से 06 चार पहिया वाहन,1,49,605 रु. नगद, ताश की गड्डी, 02 स्ट्राइकर व 950 प्लास्टिक चिप्स बरामद।

 

इंदौर- शहर में अपराध पर नियंत्रण हेतु  क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा जुआ, सट्टा, गेम्बलिंग एक्ट. के अपराधों में आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लसुड़िया क्षेत्र की हरेकृष्णा विहार कॉलोनी बेस्ट प्राइज के पीछे किराये के मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे है, जहां पर क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना लसुड़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर दबीश दी गई ,आरोपियों से नाम पता पूछने पर (1).केतन  नि. इंदौर (2). रोहित  नि. इंदौर (3). भूपेंद्र नि. इंदौर (4). इरफ़ान नि. इंदौर (5). ललित नि. इंदौर (6). नितिन नि.  इंदौर (7). गिरीश नि. इंदौर (8). श्रीकांत नि. इंदौर (9). महेंद्र नि. इंदौर का होना बताया ।

 

आरोपियों के कब्जे से 06 चार पहिया वाहन,1,49,605 रु. नगद, ताश की गड्डी, 02 स्ट्राइकर व 950 प्लास्टिक चिप्स बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना लसुड़िया पुलिस के द्वारा की जा रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content