आज दिनांक 03 मई 2024 को मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया श्रीमान पुलिस महानिदेशक, महोदय श्री सुधीर सक्सेना जी द्वारा इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली एवं अपराधों की समीक्षा हेतु नगरीय पुलिस इंदौर के अधिकारियों की एक बैठक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में ली गयी।
उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्तगण, सभी अति. पुलिस उपायुक्तगण तथा सहायक पुलिस आयुक्तगण उपस्थित रहें।
इस दौरान डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी ने इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था,माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए, बेहतर क़ानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग के अन्य पहलुओं को और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव हेतु इंदौर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया गया।
DGP sir द्वारा विशेष रूप से नारकोटिक्स संबधी अपराधों,साइबर अपराधों, गंभीर अपराधों तथा महिला अपराधों की समीक्षा की गई।
DGP sir, इंदौर की साइबर सेल में भी गए तथा वहाँ साइबर सेल के कार्यों की भी समीक्षा की।
उन्होंनें इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत् रहें।