• आरोपी नागा साधु के हुलिये में बिना नंबर की कार से घूमकर, सुनसान इलाकों में राहगीरो को सोने के आभूषण को अभिमंत्रित कर धन लाभ होने का देता था झांसा, फिर लोगो द्वारा आभूषण देने पर लूट कर हो जाता था फरार । 
  • आरोपी से दो लूट के प्रकरणों में लूटी हुई सोने की चैन एवं अन्य आर्टीकल सहित कुल 2,00,000/- रूपये का मश्रुका किया बरामद ।
  • आरोपी शातिर बदमाश है, जिसने गुजरात सहित इंदौर शहर में भी दिया कई अपराधों को अंजाम।
  • आरोपी से इंदौर के अन्य थानो की पुलिस एवं उज्जैन पुलिस द्वारा भी अन्य लूट की घटनाओं में पूछताछ जारी है।

 

इंदौर- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.03.2024 को फरियादी गोकुल बर्डे पिता नेपाल बर्डे उम्र 60 वर्ष निवासी 72 क्वार्टर दूसरी पल्टन इंदौर सुबह पैदल करते शिक्षक नगर हीरो शोरूम के पास एयरपोर्ट रोड़ पहुंचे थे, वही पर एक बिना नंबर की कार आकर रूकी जिसमें एक नागा साधु बैठा था तथा दूसरी व्यक्ति कार चालक सीट पर बैठा था । बाबा द्वारा काला गमछा व रूदाक्ष की माला गले में पहने हुए एवं शरीर मे भभूत लगी हुई थी, बाबा द्वारा अपने आप को सिध्द पुरूष बताते हुए फरियादी को एक रूदाक्ष दिया और बोले कि तेरे पास जो भी आभूषण सोने के है मुझे दे तो मै उसे अभिमंत्रित कर देता हूं जिससे तुझे धन लाभ होगा इस बात पर फरियादी द्वारा बाबा के पास जाकर झुका तो बाबा द्वारा फरियादी के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली और कार चालक द्वारा फुर्ती7 से कार चलाकर रामचंद्र नगर चौराहे तरफ भाग गया।  फरियादी द्वारा की गई  उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध  धारा 392 भादवि. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया तथा दिनांक 13.03.2024 को भी हुबहु हुलिये के व्यक्ति एवं बिना नंबर की सफेद कार से एक अन्य घटना छोटा बागड़दा रोड सुपरकॉरिडोर रोड़ के पास फरियादी चंद्रपाल सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 60 वर्ष निवासी 31 ए पदमालय कालोनी इंदौर के साथ भी घटी थी जिसमें नागा साधु द्वारा फरियादी की हाथ में पहनी घड़ी व एक कडा अभिमंत्रित करने का कहकर लिया और कार से भाग गया था। उक्त संबध में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध  धारा 392 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त अपराधों की गंभीरता कोध्यान में रखते हुए पुलिस आय़ुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ताजी व अति. पुलिस आयुक्त (का. /व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह ने जल्द से जल्द घटना में पतारसी कर आरोपियो को गिऱफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीना द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री राजेश दंडोदिया एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विवेक चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेत्तव में पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियो की जल्द पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिस पर थाना स्तर की टीम तथा जोन-01 की तथा क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संयुक्त प्रयास कर घटना स्थल शिक्षक नगर से, नावदापंथ धार रोड़, रिंजलाय गांव, बोरसी गांव सादलपुर, मनासा, रावटी रतलाम  और कपड़गंज तक करीब 950 से ज्यादा  सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज देखे गये और पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया गया।  आरोपी द्वारा शातिरान तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है।

इसी क्रम में अन्य टीम द्वारा पूर्व में लूट के अपराधो में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ की गई एवं आसूचना संकलन का कार्य कराया गया। जिसके फलस्वरूप प्रकरण के अज्ञात आरोपी की कपडगंज खेडा गुजरात में होने की सूचना मिलने पर टीमें रवाना हुई और घटना को अंजाम देने वाले मुख्य नागा साधु को गिरफ्त में लिया जिसका नाम पता पूछते अपना नाम किशन नाथ  उम्र 38 वर्ष निवासी खेडा गुजरात का होना बताया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया, रिमाण्ड के दौरान आरोपी द्वारा दो अपराध में लूटी हुई सोने की चैन एवं अन्य आर्टीकल सहित कुल  2,00,000/- रूपये का मश्रुका जप्त किया गया । आरोपी से साथी आरोपी व कार के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी नागा साधु – किशन नाथ के विरूध्द पूर्व के कुल 04 अपराध गुजरात में एवं 02 अपराध थाना एरोड्रम में दर्ज होना पाये गये है।  आरोपी से इंदौर शहर के अन्य थाना पुलिस व जिला उज्जैन की लूट की घटनाओ जिनमें नागा साधु के भेष में लूट एवं धोखाधडी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मामलों भी पूछताछ जारी है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक अरविन्द मचार, सउनि. निर्मल पाटील, प्रआर. कमलेश चावड़ा, विजय वर्मा, दिनेश मीणा, विलियम सिंह,पवन पाण्डेय, अरविन्द सिंह तोमर, प्रआर. माखन चौधरी, आर. संजय दांगी, आर. विशाल दभाडे, आर. राजू रावत, आर. भोलाराम शर्मा, आर. मनोज नागौर डीसीपी जोन-01 क्राईम टीम प्रआर. सुधीर राय, प्रआर. संजय मालाकार, प्रआर. राजू बघेल, प्रआर. भावेश, प्रआर. सतीश, आर. अभिनव शर्मा, एवं सायबर टीम आर. अमित खत्री, गोवर्धन, प्रशांत, हेमंत तथा क्राईम ब्रांच इंदौर से सउनि. देवेन्द्र सिंह पंवार, प्रआर. प्रदीप , आर. संजय आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content