- 60 लाख रुपए के सोने की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस थाना भंवरकुआं ने ऋषिकेश (उत्तराखंड) और जोधपुर(राजस्थान) से किया गिरफ्तार।
- पुलिस ने आरोपियों से लगभग 500 ग्राम सोने के आभूषण कुल मश्रुका लगभग 60 लाख कीमती किया जप्त।
- सोने के आभूषण ( 05 रानी हार ) बनवाने के लिये आरोपियों ने ब्हाट्सएप के माध्यम से किया था सौदा ।
इंदौर- पुलिस थाना भंवरकुआं पर दिनांक 17/11/2025 को फरियादी आसित हाजरा उम्र 41 साल निवासी पलहर नगर 60 फिट एरयपोर्ट रोड इदौर ने रिपोर्ट की थी, कि फरियादि के मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा फोन करके बोला कि मुझे सोने के आभूषण चाहिये मै सोना अपने रिश्तेदार के माध्यम से भिजवा रहा हूँ, आप पाँचो रानी हार उसे दे देना । दिनांक 15/11/2025 को शाम करीब 5 बजे उसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा नकली सोने के टुकडे देकर मुझसे अलसी सोने के पाँच रानी हार लेकर मुझसे असली सोना प्राप्त कर नकली सोने जैसे दिखने वाले टुकडे देकर मेरे साथ धोखाधडी की है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रं 1256/2025 धारा—318(4)बीएनएस 2023 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त घटना पर पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दीशेष अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी भंवरकुआं की एक विशेष टीम गठित की गई ।
प्रकरण की विवेचना मे घटना स्थल व घटना के रूट के सी.सी.टी.व्ही फुटेज , तकनीकी जांच केआधार पर उक्त घटना आऱोपी संजय सोनी व्दारा कारित करना पाया गया। प्रकरण मे आरोपी संतोष सामई को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ मे संजय सोनी व अन्य दो के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया एवं स्वयं के हिस्से मे एक रानी हार आना बताया जिसको जप्त कर गिरफ्तार किया गया। बाद अन्य आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई जिसकी तकनीकी मदद से आरोपी संजय सोनी , गौरव सोनी को ऋषिकेश से पकङा गया जिससे पूछताछ मे आरोपी संजय ने अपने साथी गौरव सोनी ,3-नीरज सोनी के साथ मिलकर धोखाधङी करना स्वीकार किया । आरोपियों से 443 ग्राम सोना ( जिसमे 3 रानी हार एवं 50 ग्राम फाईन सोना ,एक सोने की चैन वजन 33 ग्राम दो अँगूठी 14 ग्राम) कीमती करीबन 60 लाख रूपये जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी:-
1-संतोष सामई उम्र 43 साल निवासी इंदौर
2- संजय सोनी उम्र 33 साल निवासी जोधपुर राजस्थान
3- गौरव सोनी उम्र 26 साल निवासी- जोधपुर राजस्थान
4-नीरज सोनी उम्र 55 साल निवासी जोधपुर, राजस्थान
जप्त मशरूका 443 ग्राम सोना (कुल अनुमानित मूल्य 60 लाख रुपये):
* 03 रानी हार
* फाईन सोना 50 ग्राम
* एक सोने की चैन वजन 33 ग्राम
* दो अँगूठी 14 ग्राम
आरोपियों ने ठगी किये कुछ आभूषणों को गला कर स्वयं के लिये अन्य आभूषण (चेन) बनाई और कुछ आभूषण जोधपुर में छिपा कर ऋषिकेश भाग गये थे।
पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही एवं तकनीकी मदद से आरोपियों को ऋषिकेश एवं जोधपुर से 60 लाख कीमती मश्रुका के साथ धरदबोचा ।
पुलिस टीम:-
उक्त सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी भंवरकुआ श्री राजकुमार यादव, उपनिरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मवीर चौहान, आरक्षक विनीत, आरक्षक शैलेन्द्र, आरक्षक रविकांत, आरक्षक शिवपाल, आरक्षक कपिल(जूनीइंदौर) एवं आरक्षक गौरव परमार (साइबर सेल जोन-4) की मुख्य भूमिका रही।





