• लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में उपयोग की गई मोटर साईकिल व लूट के 700000 लाख रू किये बरामद ।

 

  • कर्मचारी राजू दांगी ही निकला लूट की घटना का मास्टर माईंड, उसने  अपने साथी के साथ मिलकर रची थी लूट की घटना।

 

इन्दौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व पेट्रोलिंग कर बदमाशो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त  नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह  व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री हंसराज सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राम सनेही मिश्रा व्दारा चोरी /नकबजनी/वाहन चोरी/लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु दिये निर्देशो के अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के व्दारा लूट के 02 आरोपियो को 24 घंटे में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

दिनांक 06/03/25 को फरियादी आकाश जैन ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरा आकाश ब्रोकर्स के नाम से नवलक्खा में दलाली का बिजनेस है, दिनांक 22/02/25 को मैने नवरत्न ट्रेडर्स जावरा से 189 क्विटल पशु खाद्य खरीदवाकर एम.एम.ट्रेडर्स जोधपुर को दिया था। जिसका पेमन्ट 700000 रू दिनांक 04/03/25 को महारानी रोड वाले पवन जोशी से लेकर आना था जो मैने दिनांक 04/03/25 के दोपहर करीब 03.30 बजे मेरे यहां काम करने वाले राजू दांगी को रूपये लाने के लिये पशु खाद्य का बिल न. 404 एवं मेरे आधारकार्ड की फोटोकाफी देकर मेरी इन्टोर्क स्कूटर से महारानी रोड भेजा था। दोपहर 04.30 बजे करीब मुझे राजू दांगी ने  मुझे फोन किया और बताया कि भैया मैने महारानी रोड से पवन जोशी से 700000 रू लिये और नीले रंग के बैंग में रूपये, आधारकार्ड की फोटोकापी और बिल रखकर महारानी रोड से नवलक्खा वापस आ रहा था तो कमला नेहरू स्कूल के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटर सायकल से मेरा पीछा करते हुये आया उसने मुंह पर सफेद गमछा बांध रखा था उसने मुझे रोका और चाकू दिखाकर नीले रंग का बैग में रखे 700000 रू को बैग सहित लूट कर मोटर सायकल से भाग गया।  उसके बाद राजू दांगी मेरे आफिस नवलक्खा आया वह बहुत डरा हुआ था मैने पापा अनूप कुमार जैन को घटना की जानकारी देकर उनके साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूं । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छोटीग्वालटोली मे  अपराध पंजीबध्य कर विवेचना मे लिया गया।

 

अपराध गंभीर पृवत्ति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी संजू काम्बले द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। थाना प्रभारी  व उनकी टीम द्वारा उक्त लूट के प्रकरण मे मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं घटनास्थल के आसपास लगभग 50-60 सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन किया गया । पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रार्थी आकाश जैन के कर्मचारी राजू दांगी पर संदेह होने पर उससे बारीकी से बार बार पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज बताये गये तो राजू दांगी टूट गया और अपने साथी विकाश उर्फ विक्की प्रजापत के साथ मिलकर लूट की साजिश करना स्वीकार किया । बाद आरोपी राजू दांगी को साथ लेकर दूसरे आरोपी विक्की उर्फ विकाश प्रजापत को हिम्मत नगर से गिरफ्तार किया।

आरोपी- 1. राजू दांगी  निवासी  पालदा इंदौर 2. विकाश उर्फ विक्की निवासी शंकर बाग  इंदौर को गिरफ्तार कर राजू दांगी से 400000 रू एवं आरोपी विकाश उर्फ विक्की प्रजापत से 300000 रू  तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल होण्डा साईन बिना नम्बर बरामद किया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे में लूट की घटना का खुलासा कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, कुल 700000 रू मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल होण्डा साईन विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्य मे उल्लेखनीय भूमिका – निरी संजू काम्बले, उप निरी प्रेम सिंह टैगोर, उप निरी विजय सनोडिया, प्र.आर. 1500 लोकेश गाथे, प्र.आर. 4868 जयवीर, आर. 1527 कैलाश, आर. 2964 संजीवधर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही

keyboard_arrow_up
Skip to content