- “ट्रैफिक प्रहरी” बने इंदौर के जिम्मेदार नागरिक श्री कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने संभाली चौराहे पर यातायात व्यवस्था।
इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त “ट्रैफिक प्रहरी” कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर के जिम्मेदार नागरिक श्री कृष्ण कुमार खंडेलवाल, उम्र 67 वर्ष, आज एक मिसाल बन गए।
उन्होंने आज ट्रैफिक प्रहरी के रूप में चौराहे पर खड़े होकर न केवल यातायात नियंत्रण में ट्रैफिक पुलिस की मदद की, बल्कि राहगीरों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित भी किया। उनके इस जज़्बे ने यह सिद्ध कर दिया कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए उम्र नहीं, बल्कि इच्छाशक्ति और जिम्मेदारी की भावना आवश्यक होती है।
डीसीपी यातायात श्री आनंद कलादगी ने श्री खंडेलवाल के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान का उद्देश्य ही यही है कि आम नागरिक पुलिस के साथ मिलकर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग दें।
इस पहल के माध्यम से नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार समय एवं स्थान का चयन कर यातायात प्रहरी के रूप में योगदान दे सकते हैं।





