• पुलिस कमिश्नर इंदौर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देकर बढ़ाया उनका मनोबल एवं उत्साह।

 

  • खेल स्पर्धा की प्रत्येक विधा में पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया ।

 

इन्दौर- 60 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन जिला धार पुलिस के तत्वाधान में किया गया था ।

इस प्रतियोगिता में इन्दौर-उज्जैन संभाग के ज़िलों और विभिन्न पुलिस इकाईयों की टीमों के महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने भाग लेकर, इस दौरान होने वाले खेलों- हॉकी, फुटबाल, व्हालीवाल, हेंडबाल, कबड्‌डी, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, वेट लिफ्टिंग, मुक्केबाजी, स्विमिंग जैसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी, जिनमें नगरीय इंदौर पुलिस के खिलाड़ियों ने अपने खेल का सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम कर इंदौर पुलिस को गौरवान्वित किया गया।

 

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इंदौर पुलिस की टीम ने हैंडबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, व्हालीबॉल, बैडमिंटन , वेटलिफ्टिंग में सभी टीमों को हराकर विजेता का खिताब जीत टीम चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया तथा कबड्डी में टीम उपविजेता रही।

 

वही व्यक्तिगत स्पर्धाओं में बॉक्सिंग में गोल्ड, 100 मीटर , 200 मीटर में गोल्ड और सिल्वर, हाई जंप में गोल्ड, क्रॉस कंट्री में गोल्ड और सिल्वर, तथा पावर लिफ्टिंग में गोल्ड, आदि एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के महिला और पुरूष वर्ग में मेडक लाकर हर विधा में इंदौर पुलिस का लोहा मनवाया।

 

उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा नगरीय इंदौर के सभी पुलिस खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए, उन्हे प्रतियोगिता में किये गये उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

keyboard_arrow_up
Skip to content