कम रुपये इनवेस्ट करके अधिक रुपये लाभ कमाने का लालच देकर करते थे वारदात ।

 

इंदौर-  शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर प्रभारी श्री हंसराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 नगरीय इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कार्यवाही करते हुए एन.जी.ओ. में इनवेस्टमेंट के नाम पर 51 लाख की ठगी करने वाले बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

घटनाक्रम दिनांक 23/08/2025 को आवेदक समरथ पिता कन्हैयालाल पाटीदार की शिकायत

थाना विजयनगर पर प्राप्त हुई। आवेदक द्वारा बताया गया कि उसके दोस्त ने अपने रिश्तेदार से मिलवाया और कहाँ की यह एन.जी.ओ. ग्रुप में जुड़ा हुआ है जिसमें यदि आप 50 लाख रुपये इंवेस्ट करते हो तो आपके खाते में 02 दिन पश्चात ऑनलाईन 70 लाख रुपये आ जायेंगें जिसके पश्चात दोस्त के रिश्तेदार द्वारा एक व्यक्ति को फर्जी एंजेट बनाकर आवेदक से मिलवाया और 01 लाख रुपये टोकन मनी लेकर स्लाट बुक होने का कहाँ गया शेष 50 लाख रुपये विजयनगर क्षेत्र में स्थित आर्बिट मॉल के आफिस में फर्जी एजेंटो को दिलवाये गये। 02 दिन पश्चात खाते में रुपये नही आने पर आवेदक आर्बिट मॉल में स्थित ऑफिस पहुंचा तो वहाँ कोई नही मिला उसके पश्चात दोस्त के रिश्तेदार को कॉल लगाने पर बोला गया कि रुपये थोड़े समय में आ जायेगें थोडे दिन बाद उसने भी फोन बंद कर लिया जिसके पश्चात आवेदक थाना विजयनगर आया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर  आरोपियो की तलाश हेतु तत्काल थाना प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल द्वारा टीम को रवाना किया आवेदक द्वारा बताये गये व्यक्तियो को तत्वरित कार्यवाही कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ जारी है।

 

पुलिस कार्यवाही- उक्त घटना पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विजय नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तत्काल आर्बिट मॉल पहुँचे जहाँ आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर रवाना हुये। आरोपी की तलाश करते पुलिस राउ पहुंची जहाँ आवेदक द्वारा बताये गये संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा बाद विस्तृत से पूछताछ करते आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। पूछताछ करते आरोपियों की पहचान मुरारी लाल नि. ग्राम टारडा पोस्ट बिजौरा तहसील अंता जिला बारा राजस्थान एंव सुधीर बैकर नि. खंडोबा टेकडीच्या वरती वंदेमातरम चाल न. 03 न्यू सिद्धार्थ नगर भटवाडी, घाटकोपर वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र का होना पाया गया ।

 

आरोपियों के अन्य साथी अभी फरार है जिनकी तलाश जारी है जिनको भी जल्द से जल्द पकड़कर उचित कार्यवाही की जावेगी।

 

पुलिस टीम – सउनि. भुपेन्द्र गुर्जर, प्रआर. 3387 मुकेश, आर. 3784 शशांक, आर. 3642 कपिल ।

 

आरोपीगणो के नाम –

 

1. मुरारी लाल मीणा नि. ग्राम टारडा पोस्ट बिजौरा तहसील अंता जिला बारा राजस्थान ।

 2. सनातन बेकर नि. खंडोबा टेकडिच्या वरती देमातरम चाल न. 03 न्यू सिद्धार्थ नगर भटवाड़ी, घाटकोपर वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content