- फरियादी को रास्ता दिखाने के नाम पर उसके साथ लूट करने की घटना का, पुलिस थाना खजराना ने किया पर्दाफाश
- लूट करने वाले तीनो आरोपियों को खजराना पुलिस ने कुछ ही समय में धर–दबोचा ।
- आरोपियों से लूटा गया मोबाइल, पर्स व नगदी आदि माल बरामद।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु बदमाशो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराध एवं डकैती, लूट करने वाले आरोपियों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही के लिए एडीशनल डीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी श्री कुंदन मंडलोई के दिशा निर्देशान में थाना प्रभारी खजराना द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार रिंगरोड से लगे आउटर कालोनीयो, भीड़ भाड़ वाले स्थानों , रहवासी संस्था, मल्टी में चोरी व नकबजनी एवं लूट आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के टीम बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी आशुतोष गोस्वामी निवासी गोकुलधाम कॉलोनी थाना बोधरी एमपी नगर भोपाल ने आज दिनांक 16/07/2025 को थाना हाजिर होके बताया कि में आज दिनांक को 16/07/2025 की सुबह 5.00 बजे पैदल पैदल विजय नगर से रेडिसन चौराहे पर पहुंचा जहां तीन लड़के खड़े हुए थे उन्होंने मुझसे पानी की बाटल मांगी तो मैंने दे दी तत्पश्चात मेने इन तीनों लड़के से पूछा कि केक कहां मिलेगा तो तीनों बोले कि रोबोट चौराहे पर मिलेगा चलो हम केक दिला देते हे तो में तीनों के साथ रेडीशन चौराहे से रोबोट चौराहे तक पैदल पैदल चले गया । तीनों मुझे शुभ लाभ टावर के पास खाली मैदान में बने खंडहर बिल्डिंग में ले गये ओर बोले कि यहां से शार्टकट रास्ता है और उस तरफ बेकरी है तभी उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मेरा मोबाइल एवं मेरा पर्स लेकर भाग गए ।
उक्त घटना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर अज्ञात आरोपी के मिले फुटेज के आधार पर उसे ज्ञात किया । जिसमें मुखबिरी सूचना मिली कि उक्त आरोपी वाघेला गार्डन के पास खड़े हे तत्पश्चात थाना प्रभारी खजराना द्वारा तत्काल एक टीम बनाकर आरोपी को राउण्डअप करने के लिए रवाना करा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा और इसी दौरान पुलिस ने उसे राउण्डअप कर हिरासत में लिया।
आरोपी ने अपना नाम –
- गिल्लु उर्फ सुमित पटेल उम्र 20 साल निवासी मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर
( आरोपी तीसरी तक पड़ा हे एवं ब्लिंकिट में पार्सल डिलीवरी का कार्य करता है )
- लड्डू उर्फ सुमित चौहान उम्र 19 साल निवासी मुमताज बाग कॉलोनी खजराना इंदौर
( आरोपी दसवीं तक पड़ा हे एवं सैलून का कार्य करता हे )
- बाल अपचारी ।
जपतशुदा मशरूका :–
- फरियादी का 01 मोबाइल।
- 01 पर्स जिसमें यूनियन बैंक का एटीएम व नगदी 7000 रुपए ।
आरोपी गिल्लु उर्फ सुमित के अपराधिक रिकॉर्ड –
- थाना खजराना के अपराध क्रमांक 798/2023 की धारा 380
आरोपीयो को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था ।
गिरफ्तार आरोपियों से थाना क्षेत्र की एवं अन्य दीगर थानों की लूट की वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि.अनिल गौतम , सउनि गणेश मुजाल्दे, प्रआर.अजीत यादव, नरेश चौहान आर.शुभम सिंह , जबर सिंह, विकास शर्मा , विष्णु भदौरिया एवं प्रदीप सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।