• आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है एक दर्जन से अधिक अपराध।

 

  • आरोपी अहमद जिवानी फोनिक्स इंफ्रा नाम की कंपनी का था मैनेजिंग डायरेक्टर ।

 

  • थाना विजयनगर , कनाड़िया, बेटमा , किशनगंज इदौर सीताबर्डी नागपुर , अम्बाड नासिक , एमपी नगर भोपाल , तेलीबांदा रायपुर  के अपराध में फरार था आरोपी और छिपकर काट रहा था फरारी।

 

  • फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु की गई थी विभिन्न अपराधों में 50,000 रुपए के इनाम की उद्घोषणा ।

 

  • फरारी के दौरान आरोपी ने शारजाह (दुबई) , नागपुर , हैदराबाद , नासिक , दिल्ली , मुम्बई इत्यादि जगह पर फरारी काट रहा था।

 

 

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही हेतु जिलें के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना विजय नगर के अप., थाना कनाडिया के , थाना बेटमा अप.एवं थाना किशनगंज अप.क्रं.  एवं अन्य स्थान के थाने सीताबर्डी (नागपुर) , अम्बाड (नासिक) , एमपी नगर (भोपाल) , तेलीबांदा (रायपुर)   आदि के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी (1).अहमद जिवानी  पता करीमाबाद सोसाइटी नागपुर महाराष्ट जो  घटना दिनांक से ही फरार चल रहा उसके बारें में जानकारी प्राप्त हुई । सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।

 

आरोपी के द्वारा फोनिक्स इंफ्रा में अपने भूमाफिया साथियों के साथ मिलकर आवासीय कॉलोनी नैचरल वैली ग्राम बेटमा खुर्द ,मोहना एवं शामली में निर्मित आवासीय कॉलोनी में भूखण्ड दिखाकर अनुबंध कर करोड़ों रुपया जमा करवा लिए परंतु लोगों के  द्वारा रुपये जमा करने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं कराई गई और  धोखाधडी की थी। जिस पर आरोपी के विरुध्द विभिन्न थानों मे अपराध पंजीबद्ध किया गया था।  आरोपी उक्त समस्त अपराधों में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न अपराधों में पुलिस के द्वारा 50,000 रूपए के इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी।

 

आरोपी को गिरफ्तार करने सहित करने अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना विजयनगर जिला इंदौर के द्वारा की जा रही हैं।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content