एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगर में हुए, अंधे कत्ल का पर्दाफाश।
- शातिर अपराधी, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में।
- पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण आपसी रंजिश के आरोपी ने दिया उक्त हत्याकांड को अंजाम।
इंदौर- दिनांक 05/03/25 को सूचनाकर्ता राकेश शाह ने थाना आकर सूचना दिया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ तथा प्रायवेट सर्विस करता हूँ। आज दिनांक 05/03/2025 को सुबह करीब 11.30 बजे कि बात है मेरे पास मेरी सास अंगुरबाला चोपडा का फोन आया कि सचिन घर में बेहोश पडा है आप जल्दी घर पर आओ फिर सूचना पर मैं अपने ससुराल कालानी नगर पहुंचा जहां जाकर देखा कि मेरा साला सचिन चोपडा घर की द्वितीय मंजिल पर पलंग पर बेहोश हालत में पड़ा था और उसकी सांस नहीं चल रही थी और वह हिल-डुल नहीं रहा था उसकी मृत्यू हो चुकी है बाद में इस समय थाने पर सूचना करने आया हूँ सूचना करता हूँ।
थाना एरोड्रम के मर्ग में मृतक सचिन चोपडा नि. कालानी नगर इन्दौर की मर्ग जांच के दौरान मृतक सचिन चोपडा की, शार्ट पीएम रिपोर्ट एवं मर्ग जांच में आये प्रारंभिक साक्ष्यो के आधार पर मृतक सचिन चोपडा की हत्या की पुष्टि हुई। जिस पर से अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया था।
उक्त अंधे कत्ल की घटना को लेकर श्रीमान पुलिय आयुक्त श्री संतोष सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था इंदौर शहर, श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री विनोद कुमार मीणा ने अंधे कत्ल की घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु निर्देश जारी पुलिस टीम की घटित करने के निर्देश दिये गये, निर्देश के परिपालन में श्री आलोक शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 के द्वारा व श्री विवेक चौहान सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम तरुण सिंह भाटी के नेतृत्व में हत्या के आरोपी की पतारसी के लिये पुलिस टीम का गठन कियागया था।
पुलिस टीमों द्वारा आतन आरोपी एवं हत्या व हत्या के प्रयास के आरोपियो से पुछताछ कि गयी एवं आसूचना संकलन का कार्य कराया तथा घटना के संबंध में विभिन्न पूछताछ तकनीकी सर्विलांस तथा सीसीटीव्ही फुटैज आदि के विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया सतत् प्रयास के दौरान लगभग 50 से अधिक लोगो से पूछताछ की गई वही करीब 90-100 कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए इसी प्रकार तकनीकी टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 48 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने बाले अज्ञात आरोपी रोहित रायकवार निवासी देवगुराडिया इन्दौर पुलिस की गिरफ्तार किया गया
आरोपी से पुछताछ में उसके द्वारा बताया कि मेरे द्वारा मृतक सचिन पिता स्व. शांतीलाल चोपडा निवासी कालानी नगर इंदौर को सोने में निवेश मे लाखो रूपये का मोटा मुनाफा होने के लिये मेरे द्वारा मेरी पहचान वालो से उधार लेकर सचिन को लाखो रूपये दिये थे जो की सचिन के द्वारा मुझे निश्वित समयवाधी में रूपये नही लोटाये मुझे जिन लोगो से मेने रूपये निवेश के लिये गये थे वे बार बार मुझसे रूपये मांग रहे थे इस कारण मेने सचिन से बोला कि मेरे रूपये लोटा दो लेकीन उसने रूपये नही लोटाये तो दिनांक 04.03.2025 को में उसके कालानी नगर स्थित मकान पर मध्य रात्री मे गया ओर उससे रूपये लोटाने के लिये बोला तो उसने रूपये नही लोटाये तो मुझे गुस्सा आ गया तो मेने मोका पाकर मृतक सचिन पिता स्व. शांतीलाल चोपडाकी गला घोटकर हत्या कर दी ओर वहा से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही वरि. अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक तरुण सिंह भाटी थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, उनि मनीष महौर, उनि नरेन्द्र रघुवंशी, प्रआर विलियम सिंह, प्रआर पवन पाण्डेय, प्रआर माखन, आर संजय आर राजू रावत, आर विशाल दभाडे, आर, गजेन्द्र धाकड, प्रआर दीपू यादव (थाना सदर बाजार), प्रआर अमित तिवारी (थाना सदर बाजार) आर मोन्टी धाकड (थाना मल्हारगंज), तथा डीसीपी कार्यालय जोन-01 की सायबर टीम आर, अमित खत्री, आर हेमंत, आर गोवर्धन एवं आर प्रशान्त की सराहनीय भूमिका रही।