- पलासिया पर विशेष चेकिंग में टीम ने पकड़ी
- यातायात पुलिस ने बाइक की जप्त
इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस की विशेष चेकिंग में पलासिया चौराहा पर यातायात प्रबंधन कर रही टीम ने रॉन्ग साइड से आ रही एक बाइक को रोका, तो उसके 44 आईटीएमएस चालान निकले। इतने आईटीएमएस चालान बनने के बाद बाइक के पीछे की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ भी की गई थी। यातायात पुलिस ने बाइक को मौके पर जप्त कर लिया है।
यातायात के सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी की टीम की कार्रवाई के दौरान बाइक (एमपी 09 क्यूई 7801) को रॉन्ग साइड से आने पर रोका गया। बाइक चला रहे चयन कुमार प्रजापत से दस्तावेज और लाइसेंस मांगा गया, तो वह दिखा नहीं पाया। बाइक नंबर के आधार पर टीम ने जांच की, तो उसके 44 आईटीएमएस चालान निकले, जो अब कोर्ट जा चुके हैं। इतने चालान पहुंचने के बाद बाइक की पीछे की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उसे (एमपी 09 ओएफ 7801) बना दिया गया।
सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी ने बताया कि बाइक कमलेश पटेल के नाम रजिस्टर्ड है। सभी चालान कोर्ट जा चुके हैं। अधिकतर चालान एलआईजी पर बने हैं। बाइक को जप्त कर लिया है और मालिक कमलेश पटेल को दस्तावेज के साथ बुलाकर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। बाइक के कुछ चालान रसोमा और स्कीम नम्बर 78 के सिग्नल के भी हैं।