• पुलिस ने लगातार कार्यवाही कर 02 प्रकरणों में कुल 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

 

  • आरोपियों के कब्जे से लगभग 257 ग्राम ब्राउन शुगर व 15 ग्राम MD Drugs, 01 Verna कार , 01 Baleno कार , 04 मोबाइल एवं अन्य (कुल मश्रुका अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 40 लाख रू) जप्त।

 

  • आरोपी अवैध मादक पदार्थ दूसरे जिले से लाकर करते थे इंदौर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में तस्करी।

 

  • आदतन आरोपी शिवम के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध है, करीब डेढ़ दर्जन गंभीर अपराध।

 

  • आरोपी शिवम थाना अपराध शाखा के अन्य NDPS एक्ट प्रकरण में भी पहले से चल रहा था फरार।

 

  • आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जाएगी पूछताछ।

 

प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर इनके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने के सख़्त निर्देश माननीय मुख्यमंत्री ,मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते खजराना क्षेत्र में दस्तूर गार्डन के पीछे खाली मैदान बायपास रोड पर संदिग्ध Baleno कार आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी, पुलिस के द्वारा पीछा करते उक्त संदिग्ध कार को घेराबंदी कर पकड़ा l

 

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम

(1). शिवम् उर्फ टीकू मालवीय  निवासी जिला हरदा(म.प्र.)

{आदतन आरोपी के विरुद्ध जिला हरदा में Ndps ACT, अवैध शराब, लूट, चोरी,आर्म्स एक्ट,  लड़ाई झगड़े,मारपीट जान से मारने की धमकी पहले से है 12 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है और थाना अपराध शाखा जिला इंदौर के NDPS एक्ट के अपराध में पहले से फरार चल रहा है एवं 03 अपराध थाना विजय नगर, एरोड्रम, पलासिया के चैन स्नेचिंग/लूट के अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी पूर्व में फोटोग्राफी का काम काम करता था उसके बाद तस्करी करने लगा एवं 10वी तक पढ़ा–लिखा है।}

 

(2). अवि निवासी जिला हरदा(म.प्र.)

{हरदा जिले के सरकारी कॉलेज से B.com की पढ़ाई कर रहा है।}

 

उक्त संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ Brown Sugar लगभग कुल वजन 257 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि नशे के आदतन लोगो को अधिक दामों पर बेचने करने के इरादे से लाना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

 

दूसरी कार्यवाही–  क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते चंदन नगर से रेती मंडी होते हुए वीआईपी परस्पर नगर, खाली मैदान इंदौर पहुंचे पर संदिग्ध कार आती हुई दिखी, जो पुलिस वाहन को देखकर तेज गति से भागने लगी उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा l

 

आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम

(1). उस्मान गनी निवासी खजराना इंदौर

{ट्रक के टायर खरीदी–बिक्री का काम करता है और 1 year b.com तक पढ़ा लिखा है, ड्रग्स का सेवन करने का आदि है}

(2). अल्तमस हुसैन निवासी खजराना इंदौर {बेरोजगार है एवं 12वी तक पढ़ा–लिखा है}

 

उक्त दोनों संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 15 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेचने कबूला, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

 

उक्त दोनों प्रकरणों में चारों आरोपियों के कब्जे से लगभग 257 ग्राम ब्राउन शुगर व 15 ग्राम MD Drugs, 01 Verna कार , 01 Baleno कार , 04 मोबाइल एवं अन्य जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में  अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content