• आरोपी के द्वारा फरियादी सहित सभी आवेदकों को झांसे में लेकर विभिन्न राज्यों के व्यापारियों से गारमेंट्स संबंधित माल का ऑर्डर दिलाने के नाम से की थी ठगी।

 

  • आरोपियों के द्वारा व्यापारियों से माल के न रूपए वापस दिलवाए, न ही माल वापस कराया।

 

इंदौर- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा आर्थिक अपराध के विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार की जा रही है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर में गुडबाय फर्म संचालक इंदौर के निवासी फरियादी मुकेश जैन व अन्य रेडीमेड कपडा व्यापारीगण फर्म संचालको के द्वारा शिकायत की गई थी कि आवेदकगण की फर्म से व्यापार करने हेतु जुलाई-अगस्त- 2024 की अवधि में दलाल आरोपी अशोक नारायण गोपलानी तथा साथी आरोपी कार्ति भाई ने संपर्क कर कहा कि आरोपी की फर्म – श्री ईन्द्रेश्वर टेक्सटाईल एजेन्सी जिसका आफिस कृष्णा काम्पलेक्स, गेस हाउस रोड इंदौर पर है, आरोपी अशोक गोपलानी व कार्तिक भाई ने आवेदकगण के कार्यालय पर पृथक-पृथक आकर कहा कि हम आपको बाहर के व्यापारियो से आपको आर्डर दिलवाएंगे, जिसका पेमेंट 30-45 दिन में आपको मिल जाएगा । आरोपीगण बाहर के व्यापारी पार्टियो को पहले अपने आफिस पर बुलाते थे तथा उसके बाद रेडीमेंड कपडा व्यापारियो के यहां पर आर्डर दिलाने के लिए लेकर जाते थे एवं आरोपी ने कहा कि हम आपको जिन भी व्यापारियो से आर्डर दिलवाएंगे वे सभी विश्वस्नीय और भरोसेमंद है तथा आवेदकों को उनका पेमेंट समय पर मिल जाएगा। आरोपियों की बातो पर विश्वास कर आवेदकगणों की फर्म उसके बताए व्यापारियो से व्यापार करने के लिए राजी हो गई। दलाल आरोपियों के द्वारा आवेदकगण की कंपनी से अन्य़ व्यापारियो जैसे– VR ट्रेडिंग मुंबई (महाराष्ट्र), साई इम्पेक्स मुंबई (महाराष्ट्र), हर्षा ट्रेडर्स मुंबई महाराष्ट्र, रायल क्रियेशन (हैदराबाद), V A टैक्सटाईल (हैदराबाद), राशि कलेक्शन हैदराबाद, PWALLS  ओवरसीज लि. (बैंगलोर), शिवशक्ति इँडस्ट्रीज कांदीवली (मुंबई), जुबिया टैक्सटाईल तेलंगाना (हैदराबाद), फेब्रिक वर्ल्ड नालगेंडा तेलंगाना, खुशबु इंटरप्रईजेस पाली (राजस्थान) आदि को सभी व्यापारीगण से करीब 1,69,96,876/- रुपयो कीमत का रेडीमेड कपडो का माल आरोपियों के द्वारा दिलवाया तथा आज दिनाँक तक कोई पेमेंट नही प्राप्त हुआ तथा आवेदकों के द्वारा द्वारा बार–बार मांगे जाने पर भी पैसा लौटा नही रहे है न ही दलाल आरोपीगण फोन उठा रहा है आरोपियों के आफिस के पते पर पहुँचे जहां दुकान बंद करके चले गए इस प्रकार आरोपियों के द्वारा धोखाधड़ी की गई।

 

जिस पर थाना अपराध शाखा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध  पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण में आरोपियों की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी (1). किरीट जडेजा उर्फ कार्तिक उम्र 40 साल निवासी जिला कच्छ (गुजरात), वर्तमान निवास- जिला ठाणे (महाराष्ट्र) को मुंबई से पकड़ा।

 

आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर अपराध में सम्मिलित साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

फरियादी के साथ फ्रॉड हुआ – 1,69,96,876  रुपए के गारमेंट्स माल का

 

आरोपी का नाम:–

 

किरीट जडेजा उर्फ कार्तिक  निवासी  माँडवी जिला कच्छ (गुजरात),  हाल पता- जिला थाणे (महाराष्ट्र)

 

{आरोपी 7 वी तक पढ़ा लिखा है और कपड़ा व्यवसाय में दलाली संबंधित कार्य करना कबूला।}

keyboard_arrow_up
Skip to content