त्यौहारों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ विशेष सर्तकता रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

 

इंदौर – शहर में त्योहारों  महाष्टमी, नवमी और दशहरा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था की तैयारियों  को लेकर एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 30.09.25 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर नगरीय क्षेत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया।

 

उक्त बैठक में अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर श्री आर. के. सिंह सहित सभी पुलिस उपायुक्तगण एवं आसूसचना व सुरक्षा के अति उपयुक्तगण उपस्थित रहें।

 

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण के साथ ही त्यौहारों (महाष्टमी, नवमी और दशहरा) को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए, शहर में शांति पूर्ण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए, सभी नागरिकगण सुरक्षित माहौल में पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाएं इसके लिये, बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु सभी अधिकारियों को इसके लिये जरूरी तैयारी व व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

keyboard_arrow_up
Skip to content