जनता की बात पुलिस के साथ

 

  अपराध मुक्त समाज हेतु जनता व पुलिस की कड़ी को और मजबूत बनाने की बात पर दिया जोर ।

 

इंदौर – शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा आमजन से बेहतर समन्वय कर, बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए,  आमजन व पुलिस के गठजोड़ को और मजबूत व प्रभावी बनाने हेतु इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।

इसी कड़ी में आज 06 नवंबर 2025 को पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ‘मोहल्ला बैठक’ का आयोजन प्रीतम दास सभागृह में किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित किया गया।

 

पुलिस कमिश्नर (CP) श्री संतोष कुमार सिंह जनता से सीधा संवाद करने के लिए स्वयं  उपस्थित रहे। उनके साथ पुलिस उपायुक्त (DCP) ज़ोन 4 श्री आनंद कलादगी एवं अन्य अधिकारीगण व थाना जूनी इंदौर का स्टाफ मौजूद था

 

जनता की भागीदारी:

इस बैठक में क्षेत्र के लगभग 300 नागरिकों (पुरुष और महिला) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो सामुदायिक सुरक्षा के प्रति उनकी जागरूकता और सहयोग को दर्शाता है।

 

चर्चा के मुख्य बिंदु:

बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को सुनना और जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। चर्चा के मुख्य विषय निम्नलिखित थे:

  1. यातायात जागरूकता और सुरक्षा: नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए निजी और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के महत्व पर ज़ोर दिया गया।
  2. नशाखोरी पर जागरूकता: क्षेत्र में नशीली दवाओं के सेवन (Drugs Consumption) के दुष्प्रभावों और इससे निपटने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
  3. शिकायत निवारण: जनता की शिकायतों और सुझावों को आसानी से पुलिस तक पहुँचाने के लिए ‘शिकायत पेटी’ (Complaint Box) लगाने की पहल की गई और क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049108283 की भी जानकारी दी।

 

पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच सहयोग से ही सुरक्षित और व्यवस्थित शहर का निर्माण संभव है।

यह बैठक जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

उपस्थित जन समुदाय ने इंदौर पुलिस की इस पहल और  प्रयासों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा इसी प्रकार की कार्यवाही को जारी रखने हेतु अनुरोध किया तथा पुलिस का हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content