अवैध शराब की गतिविधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…
★ पुलिस ने ब्लाईन्डर, बैकवेंचर, रॉक फोर्ड, ऑक स्मिथ, अंग्रेजी विस्की इस प्रकार करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की कुल 12 पेटी अवैध शराब की जप्त ।
★ अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब व ट्रक में भरे पार्सल कुल मश्रुका किमती 30 लाख रुपये को किया जप्त ।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध शराब की तस्करी करने वालो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आनंद कलादगी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा श्री शिवेन्दु जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी व टीम द्वारा विस्तृत कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करते हुए आईशर ट्रक में पार्सलो में छुपाकर ले जाई जा रही कुल 12 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुये आरोपी पकडने मे सफलता हासिल की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत दिनांक 30.08.2025 को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस थाना द्वारकापुरी टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक आईशर ट्रक में पार्सलो के बीच में पार्सल बनाकर छुपाकर रखी अंग्रेजी शराब जिसका रजिस्ट्रेसन नम्बर DD01C9558 है जो अवैध रूप से शराब भरकर फूटी कोठी ब्रिज की तरफ से आ रहा है ।
उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस थाना द्वारकापुरी ने मोहन विला गार्डन के सामने मेन रोड चंदन नगर इंदौर पहुंचकर नाकाबंदी की तो कुछ देर बाद गौपुर चौराहे की तरफ से आईशर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेसन नम्बर DD01C9558 है आता दिखा जिसे नाका बंदी कर पकडा , ट्रक ड्रायवर का नाम व पता पूछते उसने अपना नाम विनोद सोनकर निवासी ग्राम व तहसील नेनी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश (उ.प्र.) का होना बताया जिससे उक्त आईशर ट्रक मे क्या है पूछते पार्सल भरा होना बताया। चेक करते ट्रक की बाडी मे पार्सलो के बीच में अंग्रेजी शराब कि पेटियों के भी पार्सल मिलें जिसमे से पेटी के खोलकर चेक करते उक्त पेटी मे अंग्रेजी शराब की बोतले भरी होना पाया गया।
उक्त संदेही आरोपी विनोद कुमार सोनकर व ट्रक को पकड़कर उसमे ब्लाईन्डर, बैकवेंचर, रॉक फोर्ड, ऑक स्मिथ, अंग्रेजी विस्की इस प्रकार कुल 12 पेटी अग्रेजी शराब (कुल मात्रा 108 बल्क लीटर) कीमती करीब 2.5 लाख रूपये की होना पायी गयी,जिसका कोई वैध लाइसेंस आदि होना नही मिला। अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2.5 लाख रुपये की अवैध शराब व ट्रक में भरे पार्सल कुल मश्रुका किमती 30 लाख रुपये को जप्त किया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त अंग्रेजी शराब के परिवहन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुशील पटेल, उनि आलोक मिठास, उनि मुकेश झारिया, प्र.आर. डी.डी. शर्मा, प्र.आर. नितेश बघेल, आर. अरुण माथुर, आर. अनुराग सिंह सिकरवार, आर. कृष्णचंद शर्मा, आर. योगेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।