◆ नगर रक्षा समिति सदस्यों के साथ ही ट्रैफिक प्रहरियों को भी दी गई सीपीआर की ट्रेनिंग व बताई डायल-112 के संचालन की कार्यप्रणाली।
◆ विभिन्न त्यौहारों एवं कानून व्यवस्था आदि अवसरों पर पुलिस के लिए बेहतर कार्य करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना कर, प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित।
इंदौर – शहर में बेहतर कानून व्यवस्था और बेहतर पुलिसिंग हेतु आमजनता से निरंतर रूप से आपसी सामन्जस्य स्थापित कर, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, नगर रक्षा/सुरक्षा समिति पुलिस के एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए लगातार कार्य कर रही है। इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने व उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्याे को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 17 दिसंबर 2025 को रक्षित केन्द्र इंदौर में रखा गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में, अति.पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) श्री अमित सिंह, अति.पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर.के. सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री श्रीकृष्ण लालचंदानी, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 श्री राजेश व्यास, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री आनंद कलादगी, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रकाश परिहार व नगरीय इंदौर के अति.पुलिस उपायुक्तगण, सहायक पुलिस आयुक्तगण, रक्षित निरीक्षक एवं नगर रक्षा समिति के शहर पश्चिमी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, शहर पूर्वी संयोजक श्री जुगल किशोर गुर्जर सहित रक्षा समिति के 600 सदस्यगण, ट्रैफिक प्रहरीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उक्त सेमिनार के तहत रक्षा समिति सदस्यों व ट्रैफिक प्रहरियों को विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसके तहत-
* CPR ट्रैनिंग- किसी घटना/दुघर्टना या किसी पीड़ित व्यक्ति को तत्काल बेसिक लाइफ सपोर्ट देने में नगर रक्षा समिति के सदस्यगण व ट्रैफिक प्रहरी भी सक्षम हो इसी को लेकर, बॉम्बे हॉस्पिटल की टीम द्वारा सभी को सीपीआर कैसे दें व इस दौरान किन बातों का ध्यान रखें आदि की ट्रेनिंग भी दी गयी।
* डायल-112 का संचालन व कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण- पुलिस कंट्रोल रूम की डायल-112 की टीम द्वारा सभी को नई आपातकालीन सेवा डायल-112 के संचालन का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी दिया गया जिसके तहत नई तकनीकी सुविधाओं के साथ ही किसी अप्रिय स्थिति या दुर्घटना के समय उपयोग किये जाने वाले उपकरणों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई और की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रभारी अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती मीना चौहान द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। वही अति.पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा नगर सुरक्षा समिति की खूबियां बताते हुए सराहना करी कि, आप पुलिस के अनुषंगी संगठन है तो यदि आप जागरूक व सतर्क रहेगें तो अन्य आम लोगों को भी जागरूक कर पाएंगें व समाज में पुलिस का एक सकारात्मक संदेश पहुँचा पाएंगे
पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह ने नगर रक्षा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हमारी सामुदायिक पुलिसिंग की महत्वपूर्ण कड़ी है रक्षा समितियां। इन्दौर में नगर सुरक्षा समिति द्वारा पिछले कई वर्षाे से त्यौहारों व कानून व्यवस्था के दौरान तथा विभिन्न अवसरों पर अच्छा व सराहनीय कार्य किया गया है, जो प्रशंसनीय है, और आगे भी आप लोग इसी प्रकार पूरे जोश व उत्साह के साथ काम करेगें यह विश्वास भी व्यक्त किया गया। और मोहल्ला समिति बैठकों के माध्यम से आम जनता के साथ समन्वय में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही यातायात के सफल संचालन हेतु भी नगर रक्षा समिति के सदस्यों तथा ट्रैफिक प्रहरियों द्वारा अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए उनकी सराहना कर इसमें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये सभी को प्रेरित भी किया गया। साथ ही सभी सदस्यों को नई जैकेट, डंडा, सिटी आदि की किट भी प्रदाय की गई।
इस अवसर पर वर्ष 2025 में विभिन्न कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजन में समिति के सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की, पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा कर, उन्हें प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित भी किया गया। और वह इसी प्रकार इंदौर पुलिस के सजग प्रहरी के रूप में, कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहे, इसके लिये उनका उत्साहवर्धन कर, जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अति. पुलिस आयुक्त श्री आर. के. सिंह द्वारा अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया गया।






