वीर गोगा देव नवमी पर्व के जुलूस के दौरान किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के पूर्व ही संदिग्धो को, पुलिस थाना एमजी रोड व अपराध शाखा ने प्रभावी चैकिंग कर संयुक्त कार्यवाही में धरदबोचा।

 

चल समारोह व जुलूस में अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे 9 बदमाश, जिन्हें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर ले लिया गिरफ्त में।

 

इंदौर – त्यौहार के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में लोग पूरे हर्षाेल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा वीर गोगादेव नवमी के पर्व के दौरान भी सभी को पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ ड्यूटी कर, बदमाशों व असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपेक्ष्य में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पृथक पृथक टीमो का गठन कर संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चैंकिग हेतु लगाया गया था।

 

इसी तारतम्य मे कल दिनांक 17.08.2025 को इन्दौर मे पारम्परिक  वीर गोगा देव जयंती के सुअवसर पर लोग वीर गोगादेव जयंती को धूमधाम मनाते हुए राजवाडा क्षेत्र से होते हुए पढरीनाथ स्थित वीर गोगा देव मन्दिर मे दर्शन करने हेतु झांकिया व छड़ी निशान निकालकर जा रहे थे वही कुछ उपद्रवी अपने साथ चाकू व पिस्टल लेकर घूम रहे थे जो त्योहार के शांतिपूर्ण व उत्साह को बिगाड सकते थे । परंतु इंदौर पुलिस की सक्रिय टीमों द्वारा सतर्कता और मुस्तैदी से चैकिंग करते हुए किसी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस थाना एम जी रोड तथा अपराध शाखा की टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान पृथक पृथक 9 संदिग्ध असामाजिक तत्वों 1. रितेश पटेल  उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मीनगर  इन्दौर से एक चाकू , 2. आशीष राणा उर्फ शन्नी  उम्र 24 साल निवासी 260 कुलकर्णी का भट्टा परदेशी पुरा इन्दौर से एक चाकू , 3. कमल  वर्मा उम्र 29 साल निवासी  पंचम की फैल इन्दौर से एक चाकू,  4. लक्की  धनकर निवासी शीलनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से एक चाकू,  5. भूपेन्द्र सेगर  उम्र 19 साल निवासी नन्दानगर इन्दौर से एक चाकू , 6. चिन्टू  राजपूत उम्र 25 साल निवासी मुराई मोहल्ला गाडी अड्डा इन्दौर,  7. निखिल उर्फ हितेन्द्र परोसे उम्र 30 साल निवासी महावर नगर अन्नपूर्णा इन्दौर से एक चाकू , 8. लक्की नरवले पिता  उम्र 22 साल निवासी  योजना स्टोर के पीछे इन्दौर से एक चाकू व 9. निशान्त सिरसिया उर्फ बन्टी उम्र 33 साल निवासी 385 लाला का बगीचा इन्दौर से एक लोहे की अवैध पिस्टल को विधिवत जप्त किया जाकर उनके विरुध्द पृथक पृथक अपराध पंजीबध्द किए गए बाद प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर धार्मिक त्यौहार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।

 

पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content