◆ नगरीय जोन-03 के थाना क्षेत्रों में, 118 बदमाशों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कर थमाए यलो व रेड नोटिस
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण तथा आगामी नव वर्ष को देखते हुए आदतन अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में नगरीय जोन 3 के डीसीपी श्री राजेश व्यास व एडी.डीसीपी ज़ोन-03 श्री रामस्नेही मिश्रा द्वारा सभी एसीपी को ऐसे सभी बदमाशों व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध अधिक से अधिक बाउंड ओवर की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।
जिस ओर क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश रहे इस हेतु पुलिस लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही हैं ।
इसी दिशा में नगरीय जोन-03 के अनुभाग कोतवाली से 30 लिस्टेड आदतन अपराधी, अनुभाग संयोगितागंज से 18 लिस्टेड आदतन अपराधियों एवं अनुभाग हीरानगर क्षेत्र के 70 लिस्टेड आदतन अपराधिंयों सहित कुल 118 लिस्टेड आदतन अपराधियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पाबंद कर बाउण्ड भराये तथा रेड एवं योलो नोटिस तामील कारये गये। आदतन आपराधियों को हिदायत दी गयी कि आपके द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार की शांति भंग या कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरूद्ध उचित व कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।





