◆ पुलिस ने 03 अन्तर्राज्यीय बदमाशों से 04 देशी पिस्टल व 02 मैगजीन की बरामद
इंदौर शहर में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री दिशेष अग्रवाल तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती निधि सक्सेना के निर्देशन में थाना राऊ पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्यवाही करते हुए 03 अन्तर्राज्यीय हथियार तस्करों को अवैध फायर आर्म्स सहित गिरफ्त में लिया गया है।
घटना का विवरण पुलिस थाना राऊ को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि राऊ गोल चौराहा क्षेत्र में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम ने एबी रोड स्थित पपाया ट्री होटल के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगे, परन्तु पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया।
जिनकी तलाशी पर उनके पिठ्ठू बैग से कपड़ों के बीच छुपाकर रखे गए
➡️ 04 अवैध देशी पिस्टल
➡️ 02 मैगजीन
बरामद की गईं
👤 गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
तीनों आरोपी हरियाणा एवं दिल्ली के निवासी हैं:
1️⃣ सुमित – बरवाला, जिला हिसार (हरियाणा)
2️⃣ अमन – घर नंबर 135, बवाना (दिल्ली)
3️⃣ विक्रम सिंह – हसनगढ़, थाना बरवाला, जिला हिसार (हरियाणा)
आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में खरगोन के सिकलीगर से अवैध हथियार खरीदकर, दिल्ली ले जाना बताया है। जिसके लिए ही इंदौर होकर दिल्ली जा रहे थे कि, इंदौर पुलिस ने इन्हें धरदबोचा।
आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है, जिसमे अवैध हथियारों के सप्लाई के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ व गहन जांच की जाएगी।
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व टीम के उनि प्रवीण जाधव, प्रधान आरक्षक 2726 बलराम चौहान, प्रधान आरक्षक 1122 निलेश सुरालकर, प्रधान आरक्षक 315 अजय चौहान, आरक्षक 3475 देवेन्द्र अम्ब, आरक्षक 3527 नारायण यदुवंशी, आरक्षक कमलेश चोरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
⸻
📌 इंदौर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।
अवैध हथियार तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।





