■ रन फॉर यूनिटी व वृक्षारोपण व शपथ के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही थाना स्तर पर भी किया गया, एकता मार्च, जागरूकता रैली व राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्मों के प्रसारण आदि कार्यक्रम।
इंदौर – भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके परिपेक्ष्य में आमजन में एकता व देशभक्ति की भावना बढ़ाने और उन्हें हमारे राष्ट्र गौरव “लौह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व उनके प्रेरक व्यक्तिव से परिचय करवाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी, एकता वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ आति मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में शहर के चारों ज़ोन के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-
नगरीय ज़ोन-01
- पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्र के छिपाबाखल में अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री आलोक कुमार शर्मा की उपस्थिति में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया। उपस्थित सभी आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई तत्पश्चात सभी ने एकता व समरसता की शपथ भी ली।
 
- पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्र मे ड्रीम सिटी के रहवासियों के साथ थाना प्रभारी व स्टाफ ने मिलकर एकता रैली निकाली और कालोनी में रहवासियो एवं थानें में सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता व अंखडता की शपथ ली गई।
 
- पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्र में एसीपी मल्हारगंज थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा पारसी मोहल्ला के रहवासियों के साथ जनसंवाद कर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई तत्पश्चात एक एकता रैली भी निकाली गई।
 
- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के भीम नगर व आनंद नगर में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
 
- पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
 
- पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा क्रिकेट ग्रांउड पर खिलाड़ियों व आसपास के रहवासियों के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
 
- पुलिस थाना राऊ क्षेत्र में कीबै कालोनी में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद कर सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
 
नगरीय ज़ोन-02
* पुलिस थाना खजराना क्षेत्र के जमजम चौराहे पर पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक की विशेष उपस्थिति में थाना स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण व आसपास के रहवासी उपस्थित रहें। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई तत्पश्चात क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
* पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्र के नेहरू नगर में अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री अमरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण सहित बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित रहें। सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई और एकता व अखंडता की शपथ भी ली गई। तत्पश्चात क्षेत्र में एक पैदल मार्च निकालकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
* पुलिस थाना लसूड़िया के स्कीम नं. 78 स्थित अटल खेल परिसर से थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ खिलाड़ियों व नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के पोस्टर/बैनरों सहित पैदल मार्च निकाला सभी को एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
- इसी प्रकार पुलिस थाना विजय नगर, कनाड़िया, तिलक नगर, परदेशीपुरा क्षेत्र में भी एकता रैली, जनसंवाद व शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन कर, आमजन को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाएं रखने के लिये राष्ट्रहित के आदर्शो पर चलने के लिये प्रेरित किया।
 
नगरीय ज़ोन-03
* पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र के एमटीएच कंपाउण्ड में में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा लोगों से जनसंवाद कर, आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई।
- पुलिस थाना एमजी रोड़ क्षेत्र मे रहवासियों के साथ ंथाना प्रभारी व स्टाफ ने आमजन से जनसंवाद कर, उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया।
 
* पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्र के एमआर-10 व कबीटखेड़ी में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
- पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
 
- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्र में एसीपी संयोगितागंज श्री तुषार सिंह, थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा पारसी मोहल्ला के रहवासियों के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, जागरूक किया गया।
 
नगरीय ज़ोन-04
- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र के जवाहर टेकरी ग्रीन पार्क कालोनी में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा लोगों से जनसंवाद कर, आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई गई।
 
* पुलिस थाना रावजी बाजाऱ क्षेत्र मे रहवासियों के साथ ंथाना प्रभारी व स्टाफ ने जनसंवाद कर, उन्हें राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के प्रेरणादायक व्यक्तिव पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाई व तत्पश्चात सभी नें राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ली।
* पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र के स्कीम नं. 71 में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा मोहल्ला मीटिंग कर लोगों से जनसंवाद किया गया और सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया।
* पुलिस थाना जूनी इंदौर क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया तथा थाना परिसर में सभी स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
- पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस पर रैली निकाली व तत्पश्चात सभी ने एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
 
- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के पोस्टर/ बैनर आदि के माध्यम से आमजन कोे एकता व समरसता का संदेश दिया गया तथा थाना परिसर में सभी स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
 
- पुलिस थाना सराफा क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया तथा थाना परिसर में सभी स्टाफ व आमजन द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
 
* पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया तथा थाना परिसर में सभी स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
* पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन को राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म दिखाकर, एकता व समरसता का संदेश दिया गया तथा थाना परिसर में सभी स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी ली।
इसी प्रकार नगरीय इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा आमजन के बीच जाकर जनसंवाद कर राष्ट्रीय एकता दिवस पर आधारित शार्ट फिल्म, एकता रैली व पोस्टर/बैनर के माध्यम से जागरूक किया।
साथ ही उनसे विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करते हुए नशे से होने वाले दुष्परिणामों व उसके कारण बढ़ने वाली अपराध की प्रवृत्ति, कोई घटना/दुर्घटना कोई समस्या या अवैध गतिविधियों हेतु डायल-112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी और अवैधानिक गतिविधियों की गोपनीय रूप से सूचना देने के लिए क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283 से भी अवगत करवाया।
 
 
 
 





