√ राजगढ़ से इंदौर में खरीददारी करने आए फरियादी का छूट गया था ऑटो में बैग, जिसमें रखे थे 2 लाख रुपए।
√ आवेदक ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही व ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना कर, दिया पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद।
इंदौर – पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन कर रही हैं।
आवेदक घनश्याम माहेश्वरी दिनांक 04/10/2025 को राजगढ़ से इंदौर राजवाड़ा क्षेत्र में खरीदारी करने आए थे, लेकिन आवेदक का बैग जिसमें 2 लाख रुपए एवं जरूरी दस्तावेज रखे थे, ऑटो रिक्शा में छूट गए थे।
आवेदक द्वारा अपना बैग खोने की शिकायत थाना एम जी रोड पर की गई थी, जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा बीटों को निर्देश दिए गए थे। जिस पर राजवाड़ा बीट में लगे आरक्षक 3611 रोहित पाराशर के द्वारा थाना क्षेत्र में कई ऑटो से पूछकर व सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से उक्त बैग की तलाश की एवं दिनांक 09/10/2025 को ऑटो एवं उक्त बैग को ढूंढ निकाला एवं आवेदक को बैग एवं उसमें रखे 2 लाख रुपए की राशि एवं दस्तावेज सही सलामत वापस किए।
आवेदक घनश्याम माहेश्वरी के द्वारा अपना बैग एवं उसमें रखे रुपए एवं दस्तावेज़ प्राप्त होने पर इंदौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही व ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना की और पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।