◆ पुलिस ने घटना में शामिल 07 आऱोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार।
◆ आरोपियों ने गाली गलौच व मामूली विवाद के कारण दिया था वारदात को अंजाम
◆ आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है कई अपराध ।
इंदौर – शहर में गंभीर अपराधों- हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, डकैती, अपहरण एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इन्दौर कमिश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) श्रीमती रुबिना मिजवानी के द्वारा गंभीर अपराधों के प्रकरणों में दिए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर पुलिस द्वारा जबरन वसूली के लिए अपहरण के मामले के आरोपियों को घटना के कुछ ही घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना हीरा नगर पर फरियादी द्वारा सूचना दी गई कि उसके होटल सैफरान ब्रिलियंट औरा के पास स्कीम नं 136 इंदौर पर दिनांक 13/11/2025 को करीब 12.50 बजे आरोपी दीपक गौड व उसकी मंगेतर ने होटल मे कमरा बुक किया था जो कमरा बुक करने के कुछ समय बाद ही होटल पर हंगामा करने लगे कि, होटल स्टाफ अरविंद द्वारा इनका अतरंग वीडिओं बना लिया है जिस पर इन लोगों द्वारा अरविंद व अनिरुद्ध के साथ मारपीट व गाली गलौच की। दीपक गौड ने कहा कि आपके स्टाफ ने हमारी वीडियो बनायी है, हमको उसका फोन चैक करना है फोन चैक किया तो कुछ नहीं मिला । उसके बाद उन लोगों ने अरविंद व अनिरुद्ध को जबरदस्ती अपनी गाडियों पर बैठाकर ले गये तथा बोले कि इन लोगों को छुडाना है तो 50000/- रुपयों दो तब इनको छोडेंगे ।
घटना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु संदिग्ध स्थानो पर टीम रवाना कर घटना स्थल के आस-पास के क्षेत्र व आसपास के थाना क्षेत्र के सी.सी.टी.व्ही. फुटैज खंगाले गये तथा लोगो से पूछताछ की गयी। संभावित आरोपियों का पीछा किया जाकर हीरानगर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियो
👉🏻 नाम आरोपी-
- ऋषि ठाकुर नि. मराठी मोहल्ला इंदौर
- कीर्तन गौड नि. बक्षी बाग इंदौर
- दीपक गौड नि. नार्थ कमाठीपुरा इंदौर
- श्रवण गौड नि. नार्थ कमाठीपुरा इंदौर
- सुमित प्रजापत नि. भोलेनाथ कालोनी एयरपोर्ट रोड इंदौर
- राज गौड नि. सुनील नि. बक्षी बाग इंदौर
- सोनू उर्फ निमेश गौड नि. नोर्थ कमाठीपुरा इंदौर, को चंद घंटों में गिरफ्त में ले लिया। जिस पर थाना हीरानगर इंदौर पर अपराध क्रमांक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी आदतन अपराधी है, जिनमे आरोपी ऋषि ठाकुर , कीर्तन गौड (पूर्व के अपराध -07), श्रवण गौड , राज गौड , सोनू उर्फ निमेश गौड (पूर्व के अपराध -03), सुमित के विरुद्ध पूर्व के अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस द्वारा घटना के कुछ ही घण्टे के अन्दर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल जप्त की गई हैं।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील पटेल, उनि शिवराज सिंह ठाकुर, आऱ राघवेंद्र, आऱ विश्वरतन की सराहनीय भूमिका रही ।





