• थाने का सूचीबद्ध बदमाश रिंकू ठाकुर अपने खाली प्लॉट पर चोरी छुपे लोगों को खिलवा रहा था जुआ

 

  • पुलिस ने सभी आरोपियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में किया गिरफ्तार

 

इंदौर- शहर में अवैधानिक गतिविधियों जुआ/सट्टा आदि पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभावी कार्यवाही के निर्देश के अनुक्रम में पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा हार जीत का दांव लगाकर जुआं खेलने वाले आधा दर्जन लोगों को पकड़ा गया है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में दिनांक 15/11/2025 को शाम 19:15 बजे थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0 डी0 कानवा व उनकी टीम को  मुखबिर से सूचना मिली कि परदेशीपुरा में कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से रुपये पैसों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल रवाना होकर मालवा विद्या मंदिर के सामने वाली गली (रिंकू ठाकूर के प्लाट) परदेशीपुरा इन्दौर पहुंचने पर देखा कि  खाली प्लाट पर बने टीनशेड में 06 व्यक्ति ताशपत्तों से रूपये / पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों की मदद से घेराबंदी कर पकडा और नाम पता पूछने पर 06 व्यक्तियों ने अपने नाम (1) अमित उर्फ रिंकू ठाकूर निवासी परदेशीपुरा इन्दौर, (2) नरेश  यादव उम्र 52 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इन्दौर, (3) राम यादव उम्र 44 वर्ष निवासी प्राईम सिटी सुबलिया इन्दौर, (4) ग्यारसीलाल उर्फ गुडी अंकल  (ठाकूर) उम्र 54 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इन्दौर, (5) डैनी  मौर्य उम्र 53 वर्ष निवासी परदेशीपुरा इन्दौर व (6) रवि मालवीय उम्र 39 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 78 लसुडिया इन्दौर बताया , जिनके कब्जे से नगदी 84800/- रूपये व 52 ताशपत्ते  विधिवत् जप्त किए गए | विवेचना पर पाया गया कि उक्त जुआ थाने का लिस्टेड बदमाश रिंकू ठाकुर चोरी छिपे अपने खाली प्लॉट पर  चलवा रहा था | पकड़े गए सभी जुआरियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है |

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0 डी0 कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक राजकुमार दुबे, प्रधान आरक्षक देवीसिंह, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर, आरक्षक जितेन्द्र राजपूत की भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content