• सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स ने DCP क्राइम के साथ व्हाईट चर्च चौराहे पर चालकों को पम्पलेट्स वितरित कर, किया उन्हें साइबर अपराधों के प्रति जागरूक ।

 

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

 

इसी अनुक्रम में एडिशनल कमिश्नर इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.01.25 को एडिशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया, टीम के साथ व्हाइट चर्च चौराहै पर सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के बीच पहुंचे।

एडिशनल डीसीपी ने सिविल डिफेंस के वॉलिंटियरों को विभिन्न साइबर फ्रॉड के तरीकों से रूबरू करवाते हुए, इन फ्रॉड से बचाव के लिए किन बातों का ध्यान रखें बताया।  उन्होंने सभी से कहा कि सतर्कता व जागरूकता ही इन अपराधों से बचाव है।  अनचाही लिंक, साइट्स का इस्तेमाल करने से बचे, डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता है, अननोन सोर्स से फाइल डाउनलोड ना करें। किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, www.cybercrime.gov.in पर या इन्दौर पुलिस सायबर हेल्पलाइन नंबर 7049 124445 पर संपर्क करें।

 

इस दौरान होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री सुमत जैन के मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर नीलेश डामोर, सैनिक रंगपाल सिंह परमार अपनी सिविल डिफेंस इंदौर की टीम के साथ मौजूद रहे। सभी ने एडिशनल डीसीपी के साथ चौराहे पर वाहन चालकों को साइबर जागरूकता के पंपलेट वितरित किए। इस दौरान वाहन चालकों ने इस अभियान को सराहा और स्वयं जागरूक रहते हुए अन्य से भी इन जागरूकता संदेशों को साझा करने का संकल्प लिया।

keyboard_arrow_up
Skip to content