इंदौर- दिनांक 04.09.2024 को थाना संयोगितागंज पर अज्ञात घायल को इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस द्वारा एमवायएच अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करने की सूचना मिली जिसमें मजरुह का नाम पता संबंधी कोई जानकारी नहीं थी बाद अज्ञात मजरूह की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।अज्ञात मजरुह के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति कार्तिक पिता गोविन्द अग्रवाल उम्र 27 साल नि.आई 113 एमआईजी कॉलोनी , एमवायएच अस्पताल मे मिला जिसने पूछताछ मे आरोपी अमन लिड़से ( बसोड़) नि. वाल्मिकी नगर बाणगंगा इंदौर के द्वारा अज्ञात मृतक पंचम पिता अज्ञात उम्र लगभग 28 साल नि. अज्ञात की हत्या करना बताया, जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पाया जाने से मौके पर देहाती नालसी लेख कर असल कायमी अप.क्र.344/24 धारा 103(1) बीएनएस की गई।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए शहर के पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश कुमार गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त जोन 3 श्री हंसराज सिंह द्वारा आरोपी की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री रामसनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज अनुभाग श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीष पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
टीम द्वारा घटना की गंभीरता को समझते हुए लगन व मेहनत से कार्य कर मुखबीर व फरियादी के बताये जानकारी अनुसार आरोपी की तलाश व पूछताछ की गई व घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया । जिसके आधार पर आरोपी को पकडा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम अमन लिड़से ( बसोड़) नि. इंदौर का होना बताया ।
आरोपी अमन से मृतक पंचम की हत्या करने के संबंध मे पूछताछ करते बताया कि रात को गोकुलदास अस्पताल के सामने रोड़ पर मेरा एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था । विवाद करते करते हम हनुमान मंदिर के पास के.ई.एच. कम्पाउंड इन्दौर पहुंच गये जहाँ पर उस व्यक्ति ने मुझे सिर पर पत्थर मारा जिससे गुस्से मे आकर मेरे पास रखी लोहे की कैंची से उस व्यक्ति के सीने , गर्दन , सिर व कई जगहो पर लगातार मारा और वहाँ से कैंची लेकर मैं भाग गया । आरोपी अमन को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा। आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक सतीश पटेल, उनि. अरविन्द खत्री, उनि. रमेशचंद्र मोनिया, सउनि राजकुमार दीक्षित, प्रआर.944 कालीचरण , प्र.आर.1616 महेश, आर.3629 रामलखन ,आर.3581 जितेन्द्र , आर.3622 जयराज ,आर. 3605 नागेन्द्र , आर.3907 दिलीप, आर. शैलेंद्र एवं थाना छोटी ग्वालटोली के प्रआर 2950 संजय , प्रआर 2231अशोक,आर 1198 अजीत की सराहनीय भूमिका रही ।