- पुलिस कमिश्नर इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 12.08.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 04 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
- उप निरीक्षक श्रद्धा पंवार व सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह – थाना विजय नगर- इनके द्वारा अपराध क्रमांक 620/25 हत्या के प्रकरण के आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ने में सराहनीय भूमिका निभाने पर।
- आरक्षक 3584 मुकेश मारू व आरक्षक 3307 शिवकुमार विश्वकर्मा – थाना गांधीनगर- इनके द्वारा चंदन नगर क्षेत्र में घटना कारित कर हवाई फायर कर कार से भागने वाले आरोपियों को , अवैध फायर आर्म्स होने के बावजूद रोककर पकडने मे सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य करने पर।